बिजली मीटरों में क्यों आग लगा रहे विद्युत कर्मचारी? सामने आया कारण, अब मीटर रीड़रों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
UP Electricity बिजली चोरी के लिए कानपुर में बड़े उपभोक्ता मीटरों में आग लगाकर रीडिंग हजम करने का खेल सामने आया है। केस्को ने 40 प्रकरणों की जांच शुरू कर दी है। दो मामलों में मीटर रीडरों की मिलीभगत पकड़ी गई है। अधिशासी अभियंता ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बिजली चोरी करने के लिए बड़े उपभोक्ता मीटरों में आग लगाकर रीडिंग हजम करने का खेल कर रहे हैं। 40 प्रकरणों की जांच शुरू कर दी गई है। दो मामलों की केस्को ने जांच पूरी कर ली है। इन दोनों ही मामलों में मीटर रीडरों की गड़बड़ी पकड़ में आई हैं। उपभोक्ताओं के साथ मिलीभगत करके रीडरों ने मीटरों में आग लगाने का खेल किया है। इस मामले में केस्को के अधिशासी अभियंता ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। रिपोर्ट में मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।
केस्को के पास चार से 31 दिसंबर के बीच कुल 40 से अधिक मामलों की शिकायत की गई। यह सभी मामले आग से मीटर जलने और चोरी होने वाले थे, जिसमें 23 मामलों की जांच टेस्टिंग एवं मीटरिंग विभाग कर रहा है। इनमें पांच मामले इंडस्ट्रियल क्षेत्र के हैं,जिनमें मीटरों में आग लगने की शिकायत की गई है। केस्को इंजीनियरों को इंडस्ट्री में लगे इन मीटरों में आग लगाए जाने का संदेह है।
केस्को इंजीनियर आग लगने से संबंधित सभी प्रकरणों में मीटरों में लगी चिप निकाल कर स्टोर रीडिंग की जांच कर रहा है। केस्को ने शताब्दी नगर और रतनपुर के दो उपभोक्ताओं के घरों में जानबूझ कर मीटर जलाने के मामले पकड़े हैं। इन दोनों ही मामलों में मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट केस्को मुख्यालय को भेजी गई है। इसके साथ ही अन्य प्रकरणों की भी जांच अभी जारी है।
अधिशासी अभियंता, मीटरिंग एवं टेस्टिंग इकाई, बागीश कुमार ने बताया
मीटर जलने के कुल 23 प्रकरणों की जांच की जा रही है। इन मामलों में जले हुए मीटरों से चिप निकालकर रीडिंग रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। दो मामलों में रीडिंग स्टोर पकड़ी गई है। इन दोनों ही मामलों में मीटर रीडरों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
होली से गंगा मेला तक मिलेगी 24 घंटे बिजली
होली में विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त रखने के लिए केस्को ने 10 अतिरिक्त टीमें लगाई हैं। त्योहार से गंगा मेला तक बिना कटौती सप्लाई जारी रहेगी। गुरूवार को 30 से अधिक संवेदनशील स्थलों में केस्को कर्मियों को होलिका दहन तक तैनात रखा गया।
केस्को मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि गंगा मेला तक आरडीएसएस योजना के तहत लिए जाने वाले शटडाउन भी रोक दिए गए हैं। बड़े फाल्ट होने पर विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त रखने के लिए आठ ट्राली ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखे गए हैं। जिन भी स्थानों में बड़े फाल्ट होंगे वहां पर ट्राली ट्रांसफार्मर से सप्लाई प्रदान की जाएगी। प्रबंध निदेशक के द्वारा केस्को कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त करते हुए शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। केस्को कंट्रोल रूम नंबर-18001801912
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।