Kanpur Weather News: कानपुर में भारी बारिश, हर गली-मुहल्ले जलमग्न, घर से लेकर दुकानें लबालब
Kanpur Weather News कानपुर में पिछले चार दिन से हो रही बारिश का बुधवार को अलग ही तेवर देखने को मिले। लगातार एक घंटे तक हुई तेज बारिश की वजह से हर तरफ जलभराव हो गया। हर गली मुहल्ले की सड़के पानी से भर गई। मुख्य मार्गों में भीषण जलभराव से गाड़ियां बंद हो गई और जाम लग गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने भले ही मौसम सुहावना कर दिया लेकिन अव्यवस्था से जलभराव से लोग परेशान हुए। पिछले चार दिन से जारी बारिश का असर बुधवार को काफी ज्यादा दिखाई दिया। लगातार एक घंटे तक भारी बारिश की वजह से हर जगह जलभराव हो गया। गली मुहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक पानी भर गया। इससे वाहन बंद हो गए और जाम लगा रहा।
चार दिन से जोरदार वर्षा करा रहे बादल ने बुधवार को भी शहर को खूब भिगोया। उम्मीद जताई जा रही थी कि मौसमी सिस्टम कमजोर होने से अब शहरवासियों को बादलों के साथ सूर्य देव भी दर्शन देंगे। हालांकि मानसून की ट्रफ रेखा खिसककर कानपुर की ओर आई जिससे भारी बारिश हुई। वहीं मंगलवार को दोपहर बाद हुई वर्षा ने पूरे शहर को भिगोया।
बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती सिस्टम की वजह से पिछले चार दिन से झमाझम वर्षा हो रही है। बुधवार दोपहर बाद भी शहर में अच्छी बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर जलभराव हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में भी पानी भर गया है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. नौशाद आलम ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र में 63 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। दिन में मानसूनी वर्षा की स्थिति भी मजबूत बनी रही। आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा। इस वजह से दोपहर बाद शहर में तेज वर्षा हुई।
दूसरी ओर मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार मानसून वर्षा के पूरे सिस्टम के कमजोर पड़ने के आसार हैं लेकिन मानसून की ट्रफ लाइन के नीचे आ जाने से कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को भी वर्षा हुई।
यहां हालात खराब
भारी बारिश और नाले चोक होने की वजह से यशोदा नगर सहित किदवई नगर केशवपुरम, साकेत नगर, फजलगंज, गोविंदनगर , चावला मार्केट, रावतपुर, काकादेव, बादशाही नाका, बाबूपुरवा में हालात काफी खराब रहे। बारिश का पानी घरों और दुकानों में भर गया। इससे नाले की गंदगी तक आ गई।
लगा रहा जाम
तेज बारिश की वजह से साकेतनगर, गोविंदनगर, चावला, घंटाघर, टाटमिल सहित कई मुख्य मार्गों में जलभराव हो गया। इससे पानी में फंसकर वाहन भी बंद हो गए जिससे जाम लग गया। वाहन चालक मजबूरन पानी में उतरकर भीगते हुए वाहन को खींचते दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।