Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Rain Alert: कानपुर को बादलों ने जमकर भिगोया, अभी दो दिन और होगी भारी बारिश

    By rahul shukla Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    Kanpur Weather Update Today लगातार बारिश की वजह से शहर की सड़कें लबालब रहीं। निगम की अव्यवस्था की पोल खोलती पानी से लबालब सड़कों से लोग गुजरने को मजबूर रहे। मंगलवार को भी दोपहर को तेज बारिश हुई। शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या फिर से देखने को मिली।

    Hero Image
    चावला मार्केट चौराहा पर हुआ जलभराव । जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ के चक्रवाती क्षेत्र में बदलने से सक्रिय हुआ मानसून सोमवार को कानपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी खूब बरसा। पिछले चार दिनों में 75.6 मिमी वर्षा हुई। 36 घंटे से लगातार हुई 58.8 मिमी वर्षा ने शहर को खूब भिगोया। इससे अधिकतम पारा सामान्य के मुकाबले 7.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मौसम विभाग के अगले दो दिन तक वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि जुलाई में झमाझम वर्षा कराने वाला मानसून अगस्त की शुरुआत में भी मेहरबान है। बीते शुक्रवार से बदले मौसम की वजह से अगस्त का पांचवां दिन वर्षा के नाम रहा। पश्चिमी विक्षोभ हवाओं के चक्रवाती क्षेत्र में बदला और वर्षा ने पूरे शहर को भिगोया। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन तक बारिश होते रहने के आसार हैं। कानपुर व आसपास के जिलों में मेघगर्जना, वज्रपात एवं मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है। कानपुर में 35 मिमी तक वर्षा हो सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि धान की फसल को छोड़कर शेष सभी फसलों से अत्यधिक वर्षा जल निकासी का उचित प्रबंध करें।

    पेड़ गिरे तो कहीं पोल, बिजली समस्या की आईं 1288 शिकायतें

    बारिश ने शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को भी पटरी से उतार दिया। पेड़ और डालें गिरने से कई जगह विद्युत पोल टूट गए। केस्को के अनुसार शहर के 12 क्षेत्रों में पोल व पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित हुई। वहीं कई सबस्टेशनों के अंदर पानी भरने के कारण भी सप्लाई बंद करनी पड़ी। केस्को के हेल्पलाइन नंबर में कुल 1288 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 583 यानी 45 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

    चरमराई यातायात व्यवस्था, चौतरफा जाम

    बारिश से यातायात व्यवस्था फिर धड़ाम हो गई। शाम को बारिश थमी तो सड़कों पर बढ़े यातायात से पूरा शहर जाम से जूझता रहा। जलभराव में फंसकर कई वाहन सवार चोटिल भी हुए। सड़कों पर हुए जलभराव ने यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। दोपहर में सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। चावला मार्केट, नंदलाल चौराहा और गोविंदपुरी पुल पर भी भीषण जाम लगा रहा।

    एनएचएआइ ने बढ़ाई हमीरपुर यमुना पुल की निगरानी

    यमुना का जलस्तर बढ़ने से हमीरपुर के पास हाईवे पर संकट मंडराने लगा है। नदी का पानी रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंचने लगा है, जिससे कई गांवों के लोगों ने हमीरपुर यमुना पुल के हाईवे के हिस्से को ही शरणस्थली बना लिया है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआइ ने निगरानी बढ़ा दी है और पांच अतिरिक्त टीमें हाईवे की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की हैं।