Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video Viral: जानवरों को खाना खिलाने वाली युवती से मारपीट, पटाखे से जबड़ा उड़ने पर गाय का कराया था इलाज

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 03:18 PM (IST)

    कानपुर में जानवरों को खाना खिलाने और इलाज करने वाली संस्था की कार्यकर्ता से मारपीट के बाद हंगामा बढ़ गया। पुलिस ने मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों के घायल होने पर तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

    Hero Image
    कानपुर में महिला से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। बीते दिनों पटाखा मुंह में रखने से जबड़ा उड़ने पर गाय का इलाज कराने वाली संस्था की कार्यकर्ता को जानवारों का खाना खिलाना भारी पड़ गया। गुस्साए युवक ने परिवार के साथ उसकी और संस्था के कार्यकर्ताओं से मारपीट की। मारपीट ने युवती के कपड़े भी फट गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू की है। युवती का आरोप है कि पुलिस के सामने भी उनसे मारपीट व अभद्रता की गई और कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित पक्ष को ही थाने में बिठाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद एक किरण नामक संस्था जानवरों को भोजन कराने और उनका इलाज करने का काम करती है। इसी संस्था के सदस्यों ने दीवाली पर पटाखा मुंह में अंदर फटने से जबड़ा उड़ना पर गाय का उपचार कराया था। इस संस्था की कार्यकर्ता एक युवती ने बताया कि शनिवार रात वह घर के पास पार्क में जानवर को खाना खिला रही थी। इस दौरान इलाके में रहने वाला हरसू एक जानवर को बेरहमी से पीट रहा था। विरोध किया तो हरसू उनपर ही हमलावर हो गया।

    कुछ देर बाद हरसू और उसके परिवार के सदस्य लाठी डंडा लेकर आए और उससे मारपीट करने लगे, इसमें उसके कपड़े भी फट गए। उन्होंने घटना की जानकारी संस्था के सदस्यों को दी और पुलिस से शिकायत की। संस्था के सदस्यों ने आकर इलाकई लोगों को समझाने की कोशिश की तो पुलिस के सामने ही हमलावरों ने फिर उनसे व संस्था के सदस्यों से मारपीट की। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।

    युवती का आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई करने की बजाए संस्था के लोगों को रात भर थाने में बिठाए रखा। थाना प्रभारी ने बताया कि जानवर को पीटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों से कुछ लोग घायल हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    मारपीट का वीडियो वायरल

    घटना से संबंधित वीडियो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में महिला के साथ इलाकाई लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग लाठी-डंडे लिए हुए हैं। एक युवक हाथ में चप्पल लेकर गाली गलौज व धमकाते नजर आ रहा है।

    यह भी पढ़ें :- मानवता शर्मसार : गाय के मुंह में बम लगाकर फोड़ा, लोग बोले- आरोपितों की हो गिरफ्तारी