Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग दल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, लव जेहाद, मतांतरण मामलों में तुरंत पहुंचेंगे कार्यकर्ता

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 09:56 PM (IST)

    कानपुर में बजरंग दल ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इसके बाद लव जेहाद मतांतरण मामलों में शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर कार्यकर्ता पहुंचेगे। गोविंद नगर स्थित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री ने जानकारी दी है।

    Hero Image
    बजरंग दल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। बजरंग दल कार्यकर्ता लव जेहाद और मतांतरण जैसे मामलों में तुरंत पहुंच कर उसमें कार्रवाई कराएंगे। इससे परेशान लोग उनसे संपर्क कर सकें, इसके लिए बजरंग दल ने गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किया। मोबाइल नंबर 9936855898 कानपुर प्रांत की सभी 21 जिला इकाइयों में काम करेगा। यह जानकारी गुरुवार को गोविंद नगर स्थित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अजीतराज, सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी, प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, सहिष्णुता, सम्प्रभुता, हिन्दू देवी-देवताओं, धार्मिक आस्था, मानबिन्दुओं पर निरन्तर प्रहार करने की कुचेष्टाओं पर अब पूर्ण विराम लगना आवश्यक है। इसके लिए बजरंग दल का  हिन्दू समाज से यह आह्वान है कि यदि कोई भी राष्ट्र विरोधी तत्व उन्हें धमकाता है, हमला करता है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित कर शिकायत करें। इसके साथ ही बजरंग दल के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दें। बजरंग दल कार्यकर्ता उनकी सहायता के लिए तुरंत पहुंचेंगे।