UP Weather Update: कानपुर व आसपास के इलाकों में तेजी से करवट लेगा मौसम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
UP Weather Update अगले सप्ताह से मौसम तेजी से करवट लेगा लेकिन फिलहाल वातावरण में शुष्कता बढ़ने से अगले दो दिन रात और दिन का तापमान अधिक रहने के आसार ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। अगले सप्ताह से मौसम तेजी से करवट लेगा लेकिन फिलहाल वातावरण में शुष्कता बढ़ने से अगले दो दिन रात और दिन का तापमान अधिक रहने के आसार हैं।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की हलचल दिख रही है लेकिन अगले दो दिन तक तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। सीएसए के कृषि मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ों पर रविवार को मौसम की हलचल देखी गई है लेकिन मैदानी इलाकों में इससे बड़ा बदलाव नहीं होगा।
छाए रहेंगे हल्के बादल
इस सप्ताह बारिश के आसार नहीं हैं। इससे कानपुर व आसपास के इलाकों में एक से दो डिग्री का उतार-चढ़ाव तापमान में देखने को मिल सकता है। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे रात के तापमान में भी थोड़ी वृद्धि की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा पर एक बार फिर हमलावर हुए अखिलेश, बोले- खोखला और झूठा है जीरो टालरेंस का दावा
रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।