Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP RO ARO Exam: आरओ-एआरओ परीक्षा में भारी भीड़, स्टेशन, बस अड्डे और केंद्र में जूझते दिखे अभ्यर्थी

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:32 PM (IST)

    आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए कानपुर इटावा फतेहपुर सहित आसपास के जिलों में 300 से ज्यादा केंद्रों में करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। इससे हर जिले में एग्जाम खत्म होते ही स्टेशन बस अड्डे पर अभ्यर्थियों का रेला पहुंचा। इससे पहले परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ा।

    Hero Image
    परीक्षा केंद्र में जाते अभ्यर्थी जांच कराते हुए।

    जागरण टीम, कानपुर। आरओ-एआरओ परीक्षा खत्म हो चुकी है। कानपुर, इटावा, फतेहपुर सहित आसपास के जिलों में 300 से ज्यादा केंद्रों में करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक एक पाली में परीक्षा हुई। परीक्षा खत्म होते ही रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे में अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। वहीं सुबह परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों के बेल्ट, जेवरात, घड़ी आदि उतरवा लिए गए। उनकी यह सारी चीजें उतरवाकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर इंट्री दी गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस का पहरा लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए स्टेशन और बस अड्डों पर शनिवार रात से अभ्यर्थियों का रेला पहुंचने लगा था। देर रात तक मैनपुरी, आगरा, अलीगढ़, बनारस, लखनऊ, प्रयागराज की ओर से भर्ती स्पेशल ट्रेनों से परीक्षार्थी आए। सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ के साथ संबंधित थानों की फोर्स और रेलवे अधिकारी सक्रिय रहे।

    RO Exam

    आरओ-एआरओ परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म की फर्श पर लेटकर गुजारी रात l जागरण

    कानपुर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा 139 केंद्रों में एक सत्र में हुई। इसमें 65,280 अभ्यर्थी को शामिल होना था। अभ्यर्थियों को बेहतर परिवहन सुविधा के लिए स्पेशल बसों और ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

    RO Exam

    जान की परवाह किए बिना ट्रेन पर लटकर परीक्षा देने के लिए जाते परीक्षार्थी l जागरण

    हमीरपुर में 15 केंद्रों में आरओ-एआरओ परीक्षा

    हमीरपुर के सभी 15 केंद्रों में रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे से शांतिपूर्ण हुई। सुबह आठ बजे से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लाइन लगना शुरू हो गई थी। सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर जाने दिया गया। वहीं जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 15 केंद्रों में कुल 6528 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल रहें।

    Kanpur Station Ro Exam

    कानपुर स्टेशन में अभ्यर्थियों की भीड़।

    फतेहपुर में 22 परीक्षा केदो में परीक्षा प्रारंभ तलाशी के बाद मिला प्रवेश

    लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा रविवार को 22 परीक्षा केन्द्रों में सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हो गयी। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सघन तलाशी के बाद भेजा गया है। तो वही परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस बल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को पहरा लगा रहा।

    फर्रुखाबाद में 29 केंद्रों पर करीब 13 हजार अभ्यर्थी पहुंचे

    समीक्षा एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा जिले में 29 केंद्रों पर 9:30 से शुरू हो गई थी। 9:15 बजे तक केंद्र में पुलिस कर्मियों ने तलाशी लेकर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। जो परीक्षार्थी मोबाइल लेकर आए थे, उनके मोबाइल गेट पर जमा कराए गए। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में 12936 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई गई।