UP Police Transfer: मंत्री को इंतजार कराना पड़ा भारी, IPS के आदेश पर चली तबादला एक्सप्रेस; किसे-कहां मिली तैनाती?
UP Police Transfer कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बुधवार देर शाम चार थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया। बर्रा थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा को हटाकर साइड लाइन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है। उनके स्थान पर अनवरगंज के थाना प्रभारी नीरज ओझा को भेजा गया है। चकेरी के थाना प्रभारी रहे अशोक दुबे को अनवरगंज भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। (UP Police Transfer) भाजपा कार्यकर्ता को जमीन संबंधी विवाद में पीटने के विरोध में बर्रा थाने पहुंची मंत्री प्रतिभा शुक्ला को थाने में इंतजार कराना बर्रा थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा को भारी पड़ा। उन्हें वहां से हटाकर साइड लाइन शिकायत प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है।
बर्रा से हटाए गए राजेश कुमार शर्मा
विपरीत दिशा और शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर चला यातायात पुलिस का डंडा
वहीं जिले में विपरीत दिशा में वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काकादेव में रीजेंसी अस्पताल और माल के पास खड़े अवैध वाहनों को हटवाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग प्वाइंट्स पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग कर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत 12 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही विपरीत दिशा में वाहन चलाने में 201, तीन सवारी में 115,बिना एचएसआरपी में 26 और अन्य में 808 सहित कुल 1150 वाहनों का चालान किया गया। वहीं सड़क सुरक्षा माह के रुप में इलेक्ट्रिक बस डिपो अहिरवां में जागरूकता कार्यशाला, ब्लैक स्पाट,सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान के साथ ही आंखों की जांच के लिये कैंप लगाया गया। इसके साथ ही सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने के लिये चालकों के बीच चाकलेट वितरण किया गया।
इस मौके पर रोड सेफ्टी मैनेजर मुकेश कुशवाहा ने सड़क नियमों को पालन कर सुरक्षित रहने की सलाह दी। इस दौरान डिपो के निखिलेश गिरी, ज्ञानु तिवारी, अशोक कुमार, अरुणेश के साथ सभी कर्मचारी, चालक एवं परिचालक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: बाहर निकल काट डालूंगा... तलवार लहराते हुए पड़ोसी से बोला शख्स, कहा, मुख्यमंत्री ने दिया है हथियार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।