बाहर निकल काट डालूंगा... तलवार लहराते हुए पड़ोसी से बोला शख्स, कहा, मुख्यमंत्री ने दिया है हथियार
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के योगेन्द्र विहार मुहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब तलवार लहराते हुए पड़ोसी ने गाली कर काट डालने की धमकी दी। उसने पड़ोसी से कि बाहर निकल आज काट डालूंगा। पीड़ित परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। आरोपित के खिलाफ तहरीर दर्ज करा दी गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। योगेन्द्र विहार मुहल्ले में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब तलवार लहराते हुए पड़ोसी ने गाली-गलौज करते हुए काट डालने की चुनौती देनी शुरू कर दी। कहा कि बाहर निकल, आज काट डालूंगा। डरे-सहमें परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया और अंदर से ही घटना का वीडियो बनाकर प्रचलित कर दिया। लोगों की भीड़ जुटी तो आरोपित चला गया। इसके बाद पीड़ित ने हनुमंत विहार थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि देर रात तक थाना पुलिस ने मौके पर आना भी मुनासिब नहीं समझा।
योगेन्द्र विहार निवासी ई-रिक्शा चालक 58 वर्षीय निहाल चंद्र पांडेय का आरोप है कि करीब छह साल से पड़ोसी से विवाद चल रहा है। दो माह पहले घर के पास लगा सरकारी हैंडपंप पड़ोसी ने उखाड़ लिया और बेच दिया। उनके विरोध करने पर पड़ोसी आए दिन घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज कर धमकाता है।
28 दिसंबर को हनुमंत विहार थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार रात पड़ोसी तलवार लेकर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कहा कि बाहर निकलो, आज काट डालूंगा।
सीएम का नाम लेकर बोला, इसका है लाइसेंस
निहाल चंद्र का आरोप है कि आरोपित ने दो बार मुख्यमंत्री का नाम लेकर कहा कि उन्होंने यह तलवार दी है और उसके पास इसका लाइसेंस भी है। उन्होंने घटना से जुड़े वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित किए। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा है। वीडियो में एक आरोपित की हरकतें दिखी हैं, वह नशे में धुत है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया सड़क दुर्घटना का मुकदमा
वहीं हमीरपुर जिले के एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी की टक्कर से हुई छात्रा की मौत पर बुधवार की देरशाम छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत होने का मुकदमा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।मंगलवार की शाम मंदिर से दर्शन करके अपने ममेरे भाई दीपांशु सचान के साथ घर लौट रही 18 वर्षीय बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी सचान को उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो ने टक्कर मार दी थी
जिसमें खुशी व दीपांशु दोनों लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा खुशी को कानपुर रेफर कर दिया गया था। जिसकी कानपुर में मौत हो गई थी। बुधवार की शाम थाना सजेती के बुढ़ानपुर गांव निवासी छात्रा के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित वाहन के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।