Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Coronavirus Update: कोरोना मरीजों के लिए फर्रुखाबाद पहुंची रेलवे की आइसोलेशन ट्रेन, तमाम सुविधाओं से है लैस

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 09:40 PM (IST)

    UP Coronavirus Update फतेहगढ़ स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आइसोलेशन ट्रेन आ गई है। जिला प्रशासन की मांंग पर उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वंदना सिंह ने बताया कि आइसोलेशन ट्रेन आने की जानकारी नहीं है अभी ट्रेन हैंडओवर नहीं की गई है।

    Hero Image
    फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी आइसोलेशन ट्रेन।

    फर्रुखाबाद, जेएनएन। UP Coronavirus Update कोरोना संक्रमण बढ़ते ही रेलवे ने फिर मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन ट्रेन भेजी गई है। जिला प्रशासन के कहने पर रेलवे ट्रेन उपलब्ध कराएंगे। कोविड मरीजों के लिए सुविधाओं से लैस ट्रेन गत वर्ष भी चार माह यहां खड़ी रही थी, लेकिन उसका उपयोग नहीं हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने 12 बोगी की आइसोलेशन ट्रेन जिले के कोविड मरीजों की मदद के लिए यहां भेजी है। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली न होने से ट्रेन को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर तीन पर खड़ा किया गया है। ट्रेन की 10 बोगियों में बेड लगे हैं, जबकि दो बोगी चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के लिए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर कोविड मरीजों की सुविधा के लिए उपकरण लगाए गए हैं। फतेहगढ़ स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आइसोलेशन ट्रेन आ गई है। जिला प्रशासन की मांंग पर उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वंदना ङ्क्षसह ने बताया कि आइसोलेशन ट्रेन आने की जानकारी नहीं है, अभी ट्रेन हैंडओवर नहीं की गई है।