Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: झपकी से अनियंत्रित हुआ डंपर, मुरे कंपनी पुल पर रेलिंग तोड़ नीचे गिरा

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:51 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर में झपकी आने पर सुबह मुरे कंपनी पुल पर रेलिंग तोड़ अनियंत्रित डंपर नीचे गिरा। हादसे में चालक घायल हो गया। गनीमत थी कि सुबह के समय दुकानें बंद थी। मुरे कंपनी पुल के नीचे आटो मार्केट है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया।

    Hero Image
    कानपुर में मुरे कंपनी पुल के नीचे गिरा डंपर। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कैंट स्थित मुरे कंपनी पुल पर रविवार तड़के एक डंपर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया। इससे डंपर चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पुल पर सुरक्षा के लिहाज से टूटी रेलिंग में बैरिकेडिंग लगा दी है। वहीं डंपर को कब्जे में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि रविवार तड़के एक खाली डंपर कैंट से मालरोड नरोना चौराहे की ओर जा रहा था। इस दौरान वह अनियंत्रित हो गया । इसके बाद रेलिंग तोड़ते हुए सेंट कैथरीन अस्पताल की ओर गिर गया। इस दौरान पुल के नीचे सन्नाटा था। नहीं , तो बड़ा हादसा हो सकता था। बतादें कि नीचे तड़के का समय होने के कारण आटो पार्ट की दुकानें बंद थीं।

    थाना प्रभारी के अनुसार डंपर के गिरने से कानपुर देहात के रानियां निवासी डंपर चालक कृष्णा घायल हो गया। वहीं खलासी पिंटू को भी मामूली रूप से चुटहिल हो गया। इसके बाद सूचना पर घटना डंपर सूचना मालिक भी मौके पर पहुंचा। फिर चालक को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गया। इसके साथ पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की मदद रास्ते से हटवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोबी की टूटी रेलिंग की जगह सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगवा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक का उपचार चल रहा है। अनुमान है कि चालक को झपकी आने पर हादसा हुआ है। डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।