Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर की जूता फैक्ट्री में भीषण आग: दंपती और तीनों बेटियों समेत 5 के शव बरामद

    Updated: Mon, 05 May 2025 01:49 PM (IST)

    कानपुर के रिहायशी इलाके में चल रही अवैध जूता-चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। आग शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई और पूरी पांच मंजिला इमारत में फैल गई। तीसरी मंजिल पर फंसे परिवार को निकालने के लिए दमकल और SDRF की टीमें रातभर जुटी रहीं। बिल्डिंग में न फायर सेफ्टी थी न आपात निकास।

    Hero Image
    कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, कानपुर।  चमनगंज के प्रेम नगर स्थित जूता चप्पल के कारखाने में लगी आग में दंपती और उनकी तीन बेटियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मकान की तीसरी मंजिल पर दंपती और चौथी मंजिल पर सीढ़ियों के पास तीनों बेटियों के शव बरामद हो गए। शव इस कदर जल चुके थे कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्डिंग में सुबह तक आग से लपटें निकलती रहीं, इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी डालकर उसे पूरी तरह बुझाने में जुटी हुई हैं। वही भीषण अग्निकांड के चलते पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी जिसे अब केस्को की टीम द्वारा दुरुस्त कराया जा रहा है।

    प्रेमनगर की पांच मंजिला बिल्डिंग मो.कासिफ की है, वह परिवार के साथ यहां रहते हैं। इसी में जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है जो कासिफ का है। इसी बिल्डिंग में कासिफ के भाई दानिश भी पत्नी नाजली सबा और तीन बेटियों सारा,सिमरा और नायरा के साथ रहते थे।

    रविवार देर रात आग सबसे पहले भूतल में लगी और एक बाद एक तीन धमाके हुए। इसके बाद आग तीसरी मंजिल तक पहुंची तो दो तेज धमाके और हुए। पांच मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ। इसके बाद कारखाने में रखे केमिकल और सिलिडरों में ब्लास्ट के चलते आग से पूरी बिल्डिंग घिर गई।

    मुहल्ले के आरिफ ने बताया कि आग से बचने के लिए पहले परिवार नीचे भागा लेकिन आग की लपटे देखकर बचने के लिए ऊपर भाग तो जीने में ताला बंद था जिसमें धुएं में फंसकर सभी बेसुध हो गए।

    आग में फंसे दानिश के बुजुर्ग पिता अकील को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हादसे के समय कासिफ और उसका परिवार जाजमऊ में था। चारों तरफ से घिरे दानिश और उनके परिवार की आग में जिंदा जलकर तड़प तड़प कर मौत हो गई।

    सुबह सभी के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। सुबह 10 बजे तक भी बिल्डिंग से धुआं उठता रहा जिसके चलते फायर ब्रिगेड के जवान उसे पूरी तरह बुझाने में जुट रहे। सुबह केस्को की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में बिजली की आपूर्ति बहाल करने में जुट गई।

    यह भी पढ़ें: Karnataka: बीजेपी विधायक हरीश पुंजा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज