थाईलैंड के नाम पर युवक को भेज दिया म्यांमार के जंगलों में, राज खुला तो हो गई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कल्याणपुर पुलिस ने थाईलैंड में नौकरी लगवाने के झांसे में युवक को म्यांमार भेजने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पंजाब के रहने वाले हैं और पीड़ित युवक के संपर्क में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य शामिल लोगों की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। थाईलैंड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक को म्यांमार भेजने के मामले में पुलिस ने दो आरोपित को मंगलवार रात में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित पंजाब के है। आरोपित पीड़ित युवक के संपर्क में थे।
नौकरी के नाम पर झांसा
कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हड़पे 1.05 लाख रुपये
वहीं इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है। दरअसल कुवैत में 60 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने मछरिया निवासी सिलाई कारीगर से 1.05 लाख रुपये हड़प लिए।
आरोप है कि पिता-पुत्र ने उन्हें मेडिकल परीक्षण कराने के बहाने लखनऊ बुलाया और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट थमा दिया। नौकरी न लगने पर रुपये मांगे तो आरोपित ने खुद को मुख्तार अंसारी का करीबी बता जान से मरवाने की धमकी दे दी। कोर्ट के आदेश पर नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित मो. कय्यूम के मुताबिक उन्हें एक परिचित ने बताया कि कुवैत में सिलाई के काम में ज्यादा कमाई है। इस पर उन्होंने अपने दोस्त जाजमऊ केडीए कालोनी निवासी रिजवान से बात की। उन्होंने मऊ के ग्राम कारीसात निवासी शाह आलम से मिलवा दिया। उसने और उसके बेटे अमान ने कुवैत में 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने की बात कही।
वहां भेजने के लिए वीजा बनवाने में 1.50 लाख का खर्च बताया। कय्यूम ने उन्हें कई बार में 1.05 लाख रुपये दे दिए, पर नौकरी नहीं लगी। जब रुपये मांगे तो मुख्तार अंसारी का करीबी बता धमकाने लगा। इस संबंध में आरोपित से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।