Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर शहर में रूट डायवर्जन, बुढ़वा मंगल पर कल्याणपुर, पनकी सहित इन जगहों पर बदला रहेगा यातायात

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    Kanpur Traffic Diversion कानपुर शहर में बुढ़वा मंगल पर पनकी हनुमान मंदिर में भीड़ को देखते हुए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। कल्याणपुर पनकी समेत कई मार्गों पर भारी व मध्यम वाहनों की एंट्री रोकी जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए रामलीला मैदान शताब्दी रोड सब्जीमंडी रोड व अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    बुढ़वा मंगल पर शहर में रूट डायवर्जन रहेगा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर।  बुढ़वा मंगल के चलते पनकी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पनकी मंदिर के आसपास डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। जो आज शाम छह बजे से शुरु होकर मंगलवार देर रात कार्यक्रम समापन तक प्रभावी रहेगी ताकि लोगों को भीड़ व जाम में फंसकर परेशान न होना पड़े। इस दौरान नो इंट्री के लिए जारी किए गए पास भी रद्द रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मार्गों से आने वाले श्रद्धालु यहां करेंगे पार्किंग

    • कानपुर देहात से थाना सचेंडी-भौंती बाईपास चौराहे होते हुए पनकी मंदिर की ओर श्रद्धालु भौंती चौराहे से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रांसिंग से बाएं मंदिर तक पहुंचेंगे। वाहनों के लिये पार्किंग स्टेशन रोड तिराहे से पूर्व गंगागंज मार्ग के दोनों ओर एवं इस मार्ग से अन्य विभिन्न लिंक मार्गों पर की जायेगी।
    • हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव आदि जनपदों की ओर से आने वाले श्रद्धालु जो घंटाघर चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, विजय नगर चौराहा होते हुए मंदिर परिसर की ओर आयेंगे, वह अपना वाहन एमआइजी तिराहे के अंदर और पनकी थाना मार्ग के दोनों तरफ पार्क करेंगे।
    • कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद की ओर से कल्याणपुर होते हुए जो श्रद्धालु मंदिर आएंगे। वह सभी कल्याणपुर से आवास विकास नहर पनकी होते हुए एमआइजी रोड एवं सब्जीमंडी तिराहे पर स्थित रामलीला मैदान में अपने वाहन खड़े करके मंदिर जा सकेंगे।
    • कानपुर देहात, शिवली रसूलाबाद मार्ग से जवाहरपुरम शताब्दी नगर रतनपुर होते हुए मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को नारायणा कालेज चौराहे से आगे शताब्दी नगर रोड तिराहे तक सड़क के दोनों ओर खड़े कर सकेंगे।

    ऐसी रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

    • कल्याणपुर की ओर से आने वाला यातायात आवास-विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार व पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। ये यातायात आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा या एमआइजी तिराहा होते हुए जायेगा।
    • पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से कोई भी भारी या मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डबल पुलिया विजय नगर होते हुए भेजे जाएंगे।
    • भाटिया तिराहे से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अर्मापुर नहर होते हुए जाएंगे।
    • कालपी रोड से कोई भी भारी या मध्यम वाहन पनकी धाम स्टेशन होते हुए पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
    • नारायना कालेज चौराहे से कोई भी वाहन शताब्दी द्वार तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगागंज क्रासिंग होते हुए जाएंगे।
    • पनकी पडाव गंगागंज क्रासिंग से कोई भी भारी या मध्यम वाहन पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
    • भौती बाईपास चौराहे से विजय नगर चौराहे की ओर व विजय नगर चौराहे की ओर से भौती बाईपास चौराहे की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा। ये वाहन भौंती बाईपास से एलएमएल चौराहा होते हुए दादा नगर, विजय नगर चौराहा मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

    यहां पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था

    • पनकी मंदिर पश्चिम द्वार गेट नंबर दो व तीन के बीच (वीआईपी व आवश्यक सेवा हेतु)
    • शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड पर सड़क के दोनो ओर
    • सब्जीमंडी रोड पर
    • रामलीला मैदान
    • पनकी थाना वाले मार्ग पर सड़क के दोनों ओर
    • कमल मेमोरियल स्कूल गली
    • कछुआ तालाब रोड (पुलिस व प्रशासन पार्किंग)
    • स्टेशन रोड तिराहे से गंगागंज क्रासिंग मार्ग
    • एटीएम चौराहा