Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में तीन लोगों ने की आत्महत्या, दो ने फंदे से लटककर तो एक ने ट्रेन के आगे आकर दी जान

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 02:59 PM (IST)

    कानपुर में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। महिला ने पारिवारिक कलह की वजह से फंदे पर लटककर जान दे दी। जबकि एक व्यक्ति की वजह अभी तक नहीं पता चल सकती है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति बीमारी की वजह से ट्रेन के आगे कूद गया।

    Hero Image

     

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर में अलग-अलग स्थानों पर बीते 24 घंटे में महिला समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। घटनाएं नौबस्ता,बजरिया और पनकी थानाक्षेत्रों में हुई। स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    नौबस्ता के सिमरा गांव निवासी अविनाश पाल आटो पार्ट्स की दुकान में काम करते हैं। परिवार में 24 वर्षीय पत्नी सोनी, दो बच्चे अश्वनी और सात माह का बेटा है। स्वजन ने बताया कि रविवार को सोनी का पति अविनाश से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद पति सब्जी लेने बाजार चला गया। इस बीच सोनी ने अपने सात माह के बेटे को सास को देकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, जब पति सब्जी लेकर घर लौटा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। तत्काल उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

     

    नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि पति से विवाद के बाद पत्नी ने आत्महत्या की है। वहीं सचेंडी के रामनारायण पुरवा निवासी ओमप्रकाश ट्रक चालक थे। परिवार में पत्नी, चार बेटे और एक शादीशुदा बेटी है। स्वजन ने बताया कि 20 वर्षीय बेटा विशाल ट्रक में क्लीनर का काम करता था। रविवार रात को वह घर लौटा और अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह स्वजन सोकर उठे तो उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। बेटे का शव देखकर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

     

    थाना प्रभारी दिनेश कुमार विष्ट ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उधर बर्रा विश्वबैंक निवासी 56 वर्षीय छक्कीलाल लोडर चालक थे, परिवार में पत्नी शांति व दो बेटे अश्वनी और नीरज हैं। अश्वनी ने बताया कि पिता सांस की बीमारी से पीड़ित थे, जिनका इलाज चल रहा था। रविवार रात घर लौटने के बाद वह बेटे अंश व सोम के साथ खेल रहे थे। कुछ देर बाद वह बिना बताए घर से निकल गए। काफी देर तक वापस न आने पर तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह पनकी पुलिस को कपिली गांव के पास ट्रेन की पटरी पर शव पड़ा मिला। शव की तलाशी की दौरान उनकी जेब से डायरी मिली, जिस पर पुलिस ने उन्हें सूचना दी।