यूपी पुलिस का एक और कारनामा, सीमा विवाद में उलझे रहे 6 पुलिसकर्मी; सामने से चोर ले गए 4 लाख का माल
Kanpur News सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यूआजाद नगर चौकी मनोहर विहार में शनिवार रात चोर बंद घर को निशाना बनाया। चोर मेनगेट का तलातोड़ अंदर घुसकर बक्से में रखी साढ़े तीन लाख की नगदी समेत चार लाख का माल समेट लिया। घर के अंदर चोर घुसे होने की आशंका पर पड़ोसी ने मेनगेट पर ताला लगाकर परिवार व पुलिस को सूचना दी।

संवाद सहयोगी, बिधनू। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यूआजाद नगर चौकी मनोहर विहार में शनिवार रात चोर बंद घर को निशाना बनाया। चोर मेनगेट का तलातोड़ अंदर घुसकर बक्से में रखी साढ़े तीन लाख की नगदी समेत चार लाख का माल समेट लिया।
घर के अंदर चोर घुसे होने की आशंका पर पड़ोसी ने मेनगेट पर ताला लगाकर परिवार व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दो पिआरवी गाड़ियों के छह पुलिस कर्मी सीमा विवाद में उलझे रहे। इसी बीच चोर पड़ोसी की छत में सीढ़ी लगाकर उतरे और पीछे की गली से भाग निकले। पड़ोसियों ने तो पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस तिल भर भी अपनी जगह से नहीं हटी। पुलिस के इस रवैये से परिवार और क्षेत्र में नाराजगी बनी हुई है।
मनोहर नगर निवासी जितेंद्र मिश्रा दिल्ली स्थिति एक आईटी कंपनी में तकनीकी सहायक हैं। घर पर पिता रामआसरे, मां शांति देवी, पत्नी सीमा, दादी राजेश्वरी और तीन माह की बेटी कनक है। जितेंद्र के मुताबिक महाराजपुर स्थित गांव में शनिवार को पारिवारिक शादी थी। जिसकी वजह से घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार को लेकर गए हुए थे।
देर रात पड़ोसी ने शिवम अग्निहोत्री ने मेन गेट का ताला टूटा और घर में चोर घुसे होने की आशंका जताते देते हुए तुरंत आने को बोला। इसके बाद शिवम ने मेन गेट पर ताला लगाकर 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। इसी के साथ उन्होंने भी पुलिस को जानकारी। जिसपर पीआरवी 0456 और 0440 कि दो गाड़ियां दरवाजे आ गई।दोनों गाड़ियों में करीब छह पुलिस कर्मी थे।
पड़ोसियों ने पुलिस से घर के अंदर जाने को बोला, लेकिन दोनों गाड़ियों के पुलिस कर्मी सीमा विवाद में उलझे रहे। इसी दौरान चोरों ने बक्से और अलमारी का ताला तोड़कर साढ़े तीन लाख की नगदी और 50 हजार के जेवर समेट लिए। कुछ ही देर में पुलिस की आंखों के सामने तीसरी मंजिल की छत से दो चोर सीढ़ी लगाकर पीछे के पड़ोसी की छत पर उतर गए।
पड़ोसियों ने पीछा किया तो चोर पड़ोसी के छज्जे से कूदकर पीछे की गली से भाग निकले। इसके बाद भी पुलिस के एक भी जवान ने चोरों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। जितेंद्र ने बताया कि उनकी मां कैंसर पीड़ित हैं और वर्तमान में मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से घर में इतनी बड़ी रकम रखी हुई थी। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घटना जांचकर कार्रवाई की जा रही है।
घटना की जांचकर पड़ताल कर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -दिनेश कुमार शुक्ला, एसीपी घाटमपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।