Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:20 PM (IST)
ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर व टेनरी संचालक इरशाद आलम और उनके साथियों पर जमीन हड़पने धोखाधड़ी और चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि आलम ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने आलम और उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। 'ताजमहल' फिल्म के सह निर्माता व टेनरी संचालक इरशाद आलम और उनके साथियों समेत आठ नामजद और 15 अज्ञात सहित 23 के खिलाफ जाजमऊ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने, बाउंड्रीवॉल तोड़कर चोरी करने और रकम हड़पने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे पूर्व इरशाद आलम ने उनकी टेनरी में तोड़फोड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर टेनरी की जमीन हड़पने का आरोप लगाकर दूसरे पक्ष पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
धोखाधड़ी करने का लगा आरोप
जाजमऊ शीतला बाजार निवासी तीन भाइयों सैय्यद खालिद कमाल, आसिम कमाल और उर्फी कमाल के अनुसार उन्होने एसडीएम से जमीन का सत्यापन करवाकर वरासत के आधार पर दाखिल खारिज न्यायालय में दाखिल कर दिया था। पिछले साल जून में पीड़ितों ने जमीन का एग्रीमेंट शिवेन्द्र बहादुर सिंह को किया।
इसकी जानकारी टेनरी संचालक इरशाद आलम उनके साथी जाजमऊ अशरफाबाद निवासी शोएब अंडे वाले, वसीम, इरशाद मलिक, फाहद उर्फ गुड्डू, समीर मौलाना उर्फ सलाहू, मीरपुर कैंट निवासी मेराज और रिजवान को हुई। इसके बाद आरोपितों ने पीड़ितों से जमीन को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
इरशाद आलम पर लगे संगीन आरोप
पीड़ितों को शिवेन्द्र बहादुर सिंह पर संदेह हुआ तो उन लोगों ने एग्रीमेंट खत्म करा दिया। आरोप है कि पिछले साल दिसंबर को इरशाद आलम समेत उनके साथी 15 अज्ञात लोगों के साथ आए और बाउंड्रीवॉल तोड़ दी। करीब दो लाख रुपये का सामान भी चुरा लिया। वहां पर मौजूद पीड़ितों के साथियों ने पुलिस को सूचना दी तो सभी भाग निकले।
![]()
आरोप है कि इरशाद आलम जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ितों ने आइजीआरएस के जरिये शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों का कहना है कि इरशाद आलम जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इस पर उन्होंने जमीन खरीदने वाले शिवेन्द्र बहादुर सिंह को भी डरा धमकाकर और फर्जी दस्तावेज दिखाकर उससे 15 लाख और 35 लाख रुपये की चेक हड़प ली।
जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि इरशाद आलम और उनके साथियों समेत आठ नामजद और 15 अज्ञात सहित 23 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं इरशाद आलम का कहना है कि उन्होंने मामले को लेकर पूर्व में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी वजह से आरोपितों ने उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।