Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:11 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। कठेरुआ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मृतक के परिवार में किसी के न होने पर घायलों के स्वजन को सौंपा शव। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सहयोगी, जागरण बिधनू। बिधनू कठेरुआ गांव के पास मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक सिर पर गंभीर चोंट लगने से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो की गंभीर हालत देख एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया।

    राजन नगर सागरपुरी निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मंगलवार देर रात पड़ोसी पिता पुत्र 50 वर्षीय धर्मराज व 24 वर्षीय सुमित के साथ बाइक से घाटमपुर जा रहे थे। तीनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सुमित बाइक चला था।

    कठेरुआ गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे तीनों सिर के बल हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

    वहीं धर्मराज व सुमित की गंभीर हालत देख एलएलआर रेफर कर दिया। मृतक के परिवार में कोई सदस्य न होने पर पुलिस ने शव को पड़ोसी धर्मराज के दूसरे बेटे अजय को सुपुर्द कर मॉर्चरी भेजा।

    थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।