Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली और छठ के लिए रेलवे की तैयारी, गोविंदपुरी के रास्ते चार विशेष ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:13 PM (IST)

    कानपुर से खबर है कि रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए चार विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं जो गोविंदपुरी स्टेशन से गुजरेंगी। इन ट्रेनों का इटावा और फतेहपुर में भी स्टॉप होगा। साथ ही गोरखपुर-डोमिनगढ़ खंड में काम के चलते रद्द की गई छह ट्रेनें भी फिर से शुरू हो रही हैं।

    Hero Image
    रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाईं।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नवरात्र, छठ पूजा, दुर्गा पूजा व दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ उनके फेरे भी बढ़ा दिए हैं। साथ ही यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। वहीं, निरस्त चल रही ट्रेनों को भी ट्रैक पर वापस ला दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदपुरी स्टेशन के रास्ते चार विशेष ट्रेनों के फेरे रेलवे ने बढ़ाए हैं। ट्रेनों का इटावा व फतेहपुर स्टेशनों पर भी ठहराव होगा। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 24 सितंबर, एक अक्टूबर से 26 नवंबर तक 11 फेरा चलेगी। इसमें स्लीपर के 16, सामान्य के चार, एसएलआर/डी के दो समेत 22 कोच होंगे।

    दानापुर भगत की कोठी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 25 सितंबर, दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक नौ फेरा चलेगी। दौराई-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 26 सितंबर, तीन अक्टूबर से 28 नवंबर तक नौ फेरा चलेगी। इसमें एसी द्वितीय के दो, एसी तृतीय के दो, स्लीपर के 10, सामान्य के चार, एसएलआर/डी के दो समेत 20 कोच होंगे।

    इसी तरह समस्तीपुर-दौराई साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को 28 सितंबर, पांच अक्टूबर से 30 नवंबर तक नौ फेरा चलाई जाएगी। ट्रेनों की समय सारिणी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139, रेल मदद मोबाइल एप या वेबसाइट से ले सकते हैं।

    निरस्त की गईं छह ट्रेनें फिर बहाल 

    सेंट्रल और आसपास के स्टेशनों के रास्ते चलने वाली निरस्त छह ट्रेनें फिर बहाल कर दी गई हैं। गोरखपुर-डोमिनगढ़ खंड में तीसरी लाइन के कार्य के लिए इन्हें निरस्त किया गया था। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 सितंबर से फिर चलेगी। इसकी रिवर्स ट्रेन बठिंडा-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 सितंबर से चलाई जाएगी। इसी तरह गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 27 सितंबर, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कुशीनगर एक्सप्रेस 27 व लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 29 सितंबर से फिर चलाई जाएगी।