यूपी के इस जिले में 582 करोड़ की लागत से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, सुस्त रफ्तार पर कंपनी को नोटिस जारी
कानपुर में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अभी तक केवल 8000 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए हैं। केस्को का लक्ष्य 2027 तक सभी 7 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाना है। जीनस कंपनी को प्रतिदिन लगभग एक हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने हैं लेकिन अभी मात्र 80 से 100 उपभोक्ताओं के घरों में ही स्मार्ट मीटर लग पा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर के सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। बीते दो माह में केवल आठ हजार उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर नए लगाए गए हैं। केस्को अफसरों ने वर्ष 2027 तक सभी सात लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने लक्ष्य रखा है। लक्ष्य के अनुरूप स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाने पर जीनस कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही जीनस कंपनी को प्रतिदिन लगभग एक हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगााने हैं, लेकिन अभी मात्र 80 से 100 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग पा रहे हैं। स्टाफ की कमी के चलते कंपनी लक्ष्य के अनुरूप स्मार्ट मीटर नहीं लगा पा रही है। मौजूदा समय में दो से 10 किलोवाट तक के 50 हजार मीटर आ चुके हैं, लेकिन इन मीटरों को लगाने के लिए कंपनी के पास स्टाफ ही नहीं है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर कंपनी को केस्को ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
582 करोड़ रुपये से बदले जा रहे मीटर
केस्को एएमआइएसपी (एडवांस मीटरिंग इंफ्राटेक्चर सर्विस प्रोवाइडर) योजना में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इस योजना को पूरा करने के लिए केस्को 582 करोड़ रुपये बजट खर्च कर रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं के साथ ही विभाग को भी बिजली खर्च का पूरा हिसाब मिलेगा।
प्रबंध निदेशक और निदेशक वाणिज्य के घर लगा स्मार्ट मीटर
शासन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों में मीटर लगाने आदेश दिए हैं। 31 मार्च तक विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। शनिवार को केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पाल एन व निदेशक राकेश वार्ष्णेय के आवास पर 15 किलोवाट का स्मार्ट मीटर लगाया गया। अब इंजीनियरों और कर्मचारियों के आवास में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अभी तक विद्युत कर्मचारियों के बिजली उपभोग का कोई हिसाब नहीं रखा जाता है।
अधिशासी अभियंता मीटरिंग केस्को, पंकज कुमार ने बताया
दो माह में आठ हजार उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने मीटरों को बदलकर नए मीटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों में मीटर लगने शुरू हो गए हैं। जीनस कंपनी के पास स्टाफ की कमी और लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
इसे भी पढ़ें: 'सच बोलना अपराध...', सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या पर सपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल; दिनदहाड़े मारी गई गोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।