Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर आइआइटी की समर्थित कंपनी 'फूल' को मिला 60.23 करोड़ का निवेश, सिक्स्थ सेंस वेंचर्स ने दिया बजट

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 08:41 PM (IST)

    कंपनी इस्तेमाल किए गए फूलों से चारकोल फ्री और सुगंधित अगरबत्ती व अन्य उत्पाद बनाती है। फूल कंपनी को मुंबई की सिक्स्थ सेंस वेंचर्स ने बजट दिया है। इस कंपनी में पूर्व में फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी निवेश कर चुकी हैं।

    Hero Image
    कानपुर की आइआइटी की कंपनी में निवेश किया गया है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) की समर्थित कंपनी 'फूल' में सिक्स्थ सेंस वेंचर्स की ओर से आठ मिलियन डालर (करीब 60.23 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया है। फूल कंपनी देश का पहला बायोमैटीरियल स्टार्टअप और सुगंध-केंद्रित वेलनेस ब्रांड है, जिसमें पिछले वर्ष फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और आइएएन फंड ने भी निवेश किया था। हाल ही में कंपनी ने चमड़े के विकल्प के रूप में फूलों से बने फ्लेदर को विकसित किया है। जिसे वैश्विक स्तर पर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     'फूल'  कंपनी आइआइटी के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर की इन्क्यूबेटेड कंपनी है। यह पहला वेलनेस ब्रांड है, जिसे प्रतिष्ठित फेयर फार लाइफ, फेयरट्रेड और इकोसर्ट आर्गेनिक एंड नेचुरल सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। कंपनी अगरबत्ती व अन्य सुगंधित उत्पादों को इस्तेमाल किए जा चुके फूलों व उनके कचरे से तैयार करती है। हाल ही में कंपनी ने चमड़े की तरह दिखने और पहनने पर चमड़े का अहसास कराने वाला उत्पाद फ्लेदर भी फूलों से ही विकसित किया है। कंपनी की योजना 550 अरब डालर के वैश्विक चमड़े के उद्योग को फ्लेदर से बदलने की है। हाल ही में कंपनी ने कुछ फैशन हाउसों के साथ पायलट प्रोजेक्टों पर हस्ताक्षर भी किए हैं। 

    संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि फूल कंपनी फूल-पुनर्चक्रण तकनीक से चमड़े के विकल्प को देश-विदेश में प्रस्तुत करेगी। कंपनी सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को आजीविका के अवसर भी दे रही है। कंपनी के संस्थापक अंकित अग्रवाल ने कहा कि फूल ब्रांड लग्जरी फ्रेग्रेंस उत्पादों का पर्याय है। सिक्स्थ सेंस इन्वेस्टमेंट के निवेश से अब वैश्विक फ्रेग्रेंस ब्रांड बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सिक्स्थ सेंस वेंचर्स के संस्थापक और सीईओ निखिल वोरा ने कहा है कि फूल का उत्कृष्ट व नवीन उत्पाद फ्लेदर बड़े पैमाने पर संभावित अवसर प्रस्तुत करता है। अंकित के मुताबिक आलिया भट्ट ने भी कहा है कि फूल की अगरबत्ती व धूपबत्ती के साथ ही अब कंपनी का फ्लेदर चमड़े के विकल्प के रूप में लोगों को पसंद आएगा।