Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP ByPolls 2024: वोटिंग से पहले एक हजार संभावित बवालियों को जारी किया गया रेड कार्ड, सुरक्षा बलों ने संभाली कमान

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 09:13 AM (IST)

    कानपुर सीसामऊ उपचुनाव के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस बार एक हजार से अधिक मतदाताओं को संदिग्ध बवाली मानते हुए रेड कार्ड जारी किए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ आरएएफ और पीएसी भी तैनात है। 30 से ज्यादा गठित सचल दस्ते पांच ड्रोनों के माध्यम से निगरानी करेंगे। 242 बैरियर एवं पिकेट लगाए गए हैं। 1051 को रेड कार्ड जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    वोटिंग से पहले एक हजार संभावित बवालियों को जारी किया गया रेड कार्ड

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस बार एक हजार मतदाताओं को संदिग्ध बवाली मानते हुए रेड कार्ड जारी किया गया है। वहीं, सुरक्षा तैयारी के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ, आरएएफ, पीएसी ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में पैदल मार्च किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए 360 उपनिरीक्षक पुरुष, 127 उपनिरीक्षक महिला, 1559 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 559 महिला आरक्षी, 600 होमगार्ड के साथ-साथ पीएसी बल व केंद्रीय सशस्त्र बल की नौ कंपनियों को लगाया गया है।

    30 से ज्यादा गठित सचल दस्ते पांच ड्रोनों के माध्यम से निगरानी करेंगे। 242 बैरियर एवं पिकेट लगाए गए हैं। 1051 को रेड कार्ड जारी किए गए हैं। यह ऐसे लोग हैं जो संभावित बवाली हैं, क्षेत्र के अपराधी हैं या पूर्व के चुनाव में विवादित रहे हैं। कुछ नजरबंद भी किए जाएंगे। वहीं, 1670 को यलो कार्ड थमाया गया है। इन सभी को वोट डालकर घर जाने को कहा गया है।

    निरोधात्मक कार्यवाही 5635 विभिन्न मामलों में पाबंद किए गए

    • 52 गुंडा अधिनियम में कार्रवाई
    • 37 जिला बदर किये गये
    • 5 गैंगस्टर अधिनियम
    • 1642 लाइसेंसी शस्त्र जमा
    • 12,3695 रुपये नकदी बरामद

    खास बातें

    • बुजुर्ग नागरिकों के लिए विशेष पहचान पत्रों व वाहन सुविधा
    • मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं

    क्या न करें

    वोटिंग मशीन से किसी प्रकार की छेडछाड न करें वोटिंग के दौरान अनुमति के बिना बूथ से बाहर न जाएं लालच या दबाव में किसी भी प्रत्याशी को वोट न करें किसी भी प्रकार की आपसी विवाद या हिंसा को बढ़ावा न दें किसी भी प्रत्याशी या पार्टी को धमकी देना या उन्हें बाधित करने का प्रयास न करें। अफवाहों और झूठी खबरों को फैलाने का हिस्सा न बनें

    चुनावी रंजिश में मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप, मुकदमा

    सीसामऊ उपचुनाव को लेकर भाजपा समर्थक ने चुनावी रंजिश को लेकर सपा समर्थक पर जाति सूचक गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाकर फजलगंज पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। दर्शनपुरवा निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ सन्तू ने बताया कि आगामी सीसामऊ उपचुनाव को लेकर वह भाजपा का समर्थन कर रहे है।

    आरोप है कि रविवार को वह भाजपा पार्टी का प्रचार कर रहे है। इस दौरान इलाके में रहने वाले सपा समर्थक सरवन गुप्ता ने साथी कनिष्क पंडित समेत एक अन्य के साथ उन्हें रोककर जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने उनके गले में चाबी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित उन्हें धमकाते हुए चले गए। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जानलेवा हमला करना और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन में खत्म हुई रार, प्रशासन ने बढ़ाई 10 फीट जमीन, 10 अखाड़ों को भूमि आवंटित

    इसे भी पढ़ें: नवंबर में दिसम्बर जैसी कड़ाके की ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव, IMD का अपडेट