UP ByPolls 2024: वोटिंग से पहले एक हजार संभावित बवालियों को जारी किया गया रेड कार्ड, सुरक्षा बलों ने संभाली कमान
कानपुर सीसामऊ उपचुनाव के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस बार एक हजार से अधिक मतदाताओं को संदिग्ध बवाली मानते हुए रेड कार्ड जारी किए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ आरएएफ और पीएसी भी तैनात है। 30 से ज्यादा गठित सचल दस्ते पांच ड्रोनों के माध्यम से निगरानी करेंगे। 242 बैरियर एवं पिकेट लगाए गए हैं। 1051 को रेड कार्ड जारी किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस बार एक हजार मतदाताओं को संदिग्ध बवाली मानते हुए रेड कार्ड जारी किया गया है। वहीं, सुरक्षा तैयारी के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ, आरएएफ, पीएसी ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
निरोधात्मक कार्यवाही 5635 विभिन्न मामलों में पाबंद किए गए
-
52 गुंडा अधिनियम में कार्रवाई -
37 जिला बदर किये गये -
5 गैंगस्टर अधिनियम -
1642 लाइसेंसी शस्त्र जमा -
12,3695 रुपये नकदी बरामद
खास बातें
-
बुजुर्ग नागरिकों के लिए विशेष पहचान पत्रों व वाहन सुविधा -
मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं
क्या न करें
चुनावी रंजिश में मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप, मुकदमा
सीसामऊ उपचुनाव को लेकर भाजपा समर्थक ने चुनावी रंजिश को लेकर सपा समर्थक पर जाति सूचक गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाकर फजलगंज पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। दर्शनपुरवा निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ सन्तू ने बताया कि आगामी सीसामऊ उपचुनाव को लेकर वह भाजपा का समर्थन कर रहे है।
आरोप है कि रविवार को वह भाजपा पार्टी का प्रचार कर रहे है। इस दौरान इलाके में रहने वाले सपा समर्थक सरवन गुप्ता ने साथी कनिष्क पंडित समेत एक अन्य के साथ उन्हें रोककर जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने उनके गले में चाबी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित उन्हें धमकाते हुए चले गए। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जानलेवा हमला करना और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।