डाक टिकटों में संजोएं अपनों की यादें
माई स्टांप योजना में अपने परिवार या मित्र की फोटो सहित बनवा सकते हैं टिकट
जासं, कानपुर : अगर आप अपने परिवार की यादों को कागजों में कैद करके रखना चाहते हैं तो आपके लिए डाक घर की माई स्टांप योजना बिल्कुल सही साबित होगी। इस योजना के तहत आप अपने परिवार व मित्र के नाम व फोटो सहित टिकट बनवा सकते हैं। यह आपको महज कुछ ही घंटों में उपलब्ध हो जाएगी। लोग अपने नाम की स्टांप भी बनवा सकते हैं, जो लिफाफे में लगाकर कहीं भी भेजी जा सकती है।
ऐसे बनवा सकते हैं टिकट
फिलेटली प्रभारी (डाक टिकट इकट्ठा करने का कार्य) रजनीश कुमार ने बताया कि डाक टिकट बनवाने के लिए आवेदक को पासपोर्ट साइज की फोटो और ब्योरा देना होता है। इसके लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है। आवेदक को जमा शुल्क में एक शीट डाक टिकट बनाकर दिया जाता है। एक टिकट की कीमत पांच रुपये होती है। इस टिकट का इस्तेमाल आम डाक टिकटों की तरह ही पत्र प्रेषण में भी किया जा सकता है।
कम हो गई बनवाने में रुचि
2017 में योजना के शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में लोग डाक टिकट बनवाने आ रहे थे। हालांकि, अब यह संख्या बहुत कम हो गई है।
जीवित व्यक्ति का ही बनेगा टिकट
फिलेटली प्रभारी रजनीश ने बताया कि जीवित व्यक्ति का ही टिकट बनवाया जा सकता है, इसलिए आवेदक को खुद ही फिलेटली में आना पड़ता है। साथ ही परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य का डाक टिकट बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह किसी भी समारोह में इसे गिफ्ट कर सकते हैं।
-----
शुल्क : 300
टिकट मिलतीं : 12
लागू योजना: 2017
अब तक बने माई स्टांप : 300
यहां करें संपर्क
बड़ा चौराहा स्थित फिलेटली विभाग (प्रथम तल)
यह चीजें होंगी जरूरी
आवेदक की फोटो, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, वोटर आइडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।