Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा ने की लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, भाजपा ने भी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में कर दिया बड़ा खेल

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 07:12 PM (IST)

    Loksabha Election लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी भाजपा पहले ही बिसात मजबूत करने में जुट गई है। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कानपु ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व संयोजक घोषित

    जागरण संवाददाता, कानपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी भाजपा पहले ही बिसात मजबूत करने में जुट गई है। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अंतर्गत 52 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी व संयोजकों की आज घोषणा कर दी। मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर लोकसभा क्षेत्र में सीसामऊ में रीता शास्त्री को प्रभारी व वीरेंद्र श्रीवास्तव को संयोजक बनाया गया है। किदवई नगर में प्रभारी संतोष सिंह राजू और संयोजक विनोद शुक्ला होंगे। आर्यनगर में राकेश गुप्ता चुन्नू प्रभारी जबकि विनोद शुक्ला संयोजक बने हैं। गोविंद नगर में कौशल किशोर दीक्षित प्रभारी व विजय मिश्रा को संयोजक बनाया गया है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अनिल दीक्षित व संयोजक रज्जन सिंह परिहार होंगे।

    अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कल्याणपुर विस क्षेत्र प्रभारी अखिलेश बाजपेई,संयोजक उमेश निगम, बिठूर में प्रभारी गणेश यादव व संयोजक रूप नारायण त्रिपाठी, महाराजपुर में प्रभारी सरस्वती शरण द्विवेदी व संयोजक शैलेन्द्र त्रिपाठी, घाटमपुर में प्रभारी प्रेमनाथ विश्नोई और संयोजक कमलेश त्रिवेदी बनाए गए हैं। इसके अलावा रनियां विस क्षेत्र प्रभारी राजेश सिंह सेंगर व संयोजक सतीश शुक्ला बने हैं।

    इसे भी पढ़ें: Loksabha Election: धौरहरा सीट से आनंद भदौरिया होंगे सपा प्रत्याशी, सीतापुर से इन चेहरों को मिल सकता है टिकट