RSS Meeting Chitrakoot: जानिए- संघ की बैठक में किन विषयों पर होगा चिंतन, कैसा होगा शिविर का स्वरूप
RSS Meeting Chitrakoot संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक नौ और 10 जुलाई को 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सभी पांच सह सरकार्यवाह मौजूद होंगे।

चित्रकूट, जेएनएन। RSS Meeting Chitrakoot धर्मनगरी चित्रकूट में शुक्रवार से शुरू हो रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की बैठक में आगामी कार्य की योजनाएं तय की जाएंगी। कोरोना संक्रमण के बाद सामान्य होते जनजीवन के बीच शाखाओं के संचालन, शिक्षा वर्ग पर विचार होगा। साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर में सेवा कार्यों की तैयारी पर भी विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चित्रकूट में चंपत राय से महंतों ने किया अनुरोध, बोले- जल्द से जल्द कराएं राम मंदिर का निर्माण
13 जुलाई तक का ऐसा होगा स्वरूप: संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक, नौ और 10 जुलाई को 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सभी पांच सह सरकार्यवाह मौजूद होंगे। संघ के सातों कार्य विभाग के प्रमुख व सह प्रमुख भी बैठक में शामिल हो रहे हैं। 12 जुलाई को देश भर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक आभासी (आनलाइन) माध्यम से बैठक से जुड़ेंगे। वहीं, 13 जुलाई को संघ के विविध संगठन के संगठन मंत्री भी आभासी माध्यम से बैठक में शिरकत करेंगे। बताया, बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होने के साथ कोरोना पीड़ितों के लिए स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा होगी। संभावित तीसरी लहर के प्रभाव का आकलन करके उसके लिए जरूरी कार्ययोजना पर विमर्श के साथ आवश्यक प्रशिक्षण और तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं, बैठक में सरसंघचालक और सभी प्रमुख पदाधिकारियों के प्रवास की कार्ययोजना भी बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रवादी सोच के साथ मुस्लिमों को जोड़ने की पहल करेगा संघ, चित्रकूट बैठक में मोहन भागवत ने लिया फीड बैक
उल्लेखनीय है कि बैठक शुरू होने के एक दिन पहले तक सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय, डा.मनमोहन वैद्य, डा. कृष्ण गोपाल, कार्यकारिणी सदस्य भैय्या जी जोशी व सुरेश सोनी सहित तकरीबन सभी पदाधिकारी व सदस्य पहुंच चुके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।