राष्ट्रवादी सोच के साथ मुस्लिमों को जोड़ने की पहल करेगा संघ, चित्रकूट बैठक में मोहन भागवत ने लिया फीड बैक
चित्रकूट में मुख्य बैठक शुरू होने से पहले कोर ग्रुप सदस्यों की संक्षिप्त बैठकों में हुए विमर्श से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संघ मुस्लिमों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने की पहल करेगा। कोर ग्रुप की बैठक में योगी सरकार के कामकाज और उसके जनप्रभाव को लेकर चर्चा हुई।

चित्रकूट [राजीव द्विवेदी]। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के गाजियाबाद में दिए बयान से लग तो रहा था कि संघ मुस्लिमों में पैठ बढ़ाने की कोशिश में है। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अब उसका निहितार्थ भी समझ में आ रहा है। अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की मुख्य बैठक शुरू होने से पहले कोर ग्रुप सदस्यों की संक्षिप्त बैठकों में हुए विमर्श से भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संघ मुस्लिमों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने की पहल करेगा। गुरुवार को कोर ग्रुप की बैठक में योगी सरकार के कामकाज और उसके जनप्रभाव को लेकर भी चर्चा हुई।
प्रांत प्रचारकों की बैठक में आने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने गाजियाबाद में कहा था कि पूजन विधि के आधार पर हिंदू और मुसलमानों को अलग नहीं किया जा सकता। सभी भारतीयों का डीएनए एक ही है। उन्होंने भाषा, प्रांत और अन्य विषमताओं को छोड़ एक होकर भारत को विश्वगुरु बनाने की हिमायत भी की थी। प्रचारकों की बैठक शुरू होने से पहले ही समझ में आने लगा है कि संघ ने राष्ट्रवादी सोच के साथ मुस्लिमों को भी जोड़ने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें: जानिए- संघ की बैठक में किन विषयों पर होगा चिंतन, कैसा होगा शिविर का स्वरूप
बैठक से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ अलग-अलग हुईं संक्षिप्त बैठकों में इस पर विमर्श भी किया गया। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में हिंदुत्व संग राष्ट्रवादी मुसलमानों को अपनी विचारधारा से जोड़ने की दिशा भी तय की जा सकती है। संघ की सोच में आ रहे बदलाव को बंगाल चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। शीर्ष नेतृत्व बंगाल में भाजपा के बढ़े प्रभाव को लेकर तो संतुष्ट है पर मुस्लिमों की राष्ट्रवादी सोच वाले दल से दूरी को लेकर फिक्रमंद भी है।
पांच राज्यों के चुनाव को लेकर चर्चा : संघ के शीर्ष नेतृत्व के बीच अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब सहित पांच राज्यों में चुनाव के अलावा गुजरात में साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर लेकर भी चर्चा हुई। माना जा रहा कि बैठक के बाद संघ द्वारा भाजपा को चुनाव के मद्देनजर खास सलाह भी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: चित्रकूट में चंपत राय से महंतों ने किया अनुरोध, बोले- जल्द से जल्द कराएं राम मंदिर का निर्माण
कोर ग्रुप की अति गोपनीय बैठक : गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों और सदस्यों वाले कोर ग्रुप की बैठक में शुक्रवार से शुरू हो रही बैठक के लिए तय एजेंडे पर चर्चा हुई। बैठक को लेकर गोपनीयता इस कदर है कि दीनदयाल शोध संस्थान में प्रांत प्रचारकों की बैठक का बंदोबस्त संभाल रहे महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों तक को दूर रहने की हिदायत थी।
संघ प्रमुख ने किया पंचकर्म : राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों से पहले चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत बीते दो रोज से आरोग्यधाम में आयुर्वेद की विशिष्ट चिकित्सा पंचकर्म से त्रिदोष निवारण के लिए उपचार करा रहे। 12 जुलाई को बैठक के समापन के बाद वह अधूरे पंचकर्म को पूरा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।