Kanpur News: कानपुर में आज रात से रूट डायवर्जन, लाखों श्रद्धालुओं की आ रही भीड़
कानपुर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक शहर में कई रास्तों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बिल्हौर मंधना और गंगा बैराज समेत कई मार्गों पर बदलाव किए गए हैं। पार्किंग के लिए परमट मंदिर ग्रीनपार्क स्टेडियम समेत कई स्थानों पर व्यवस्था की गई है

जागरण संवाददाता,कानपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में दर्शन करने को पहुंचेगी। ऐसे में भक्तों को दर्शन के दौरान परेशानी न हो इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम और बेहतर बनी रहे। इसके लिये यातायात पुलिस ने डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। रविवार रात 11 बजे से लेकर सोमवार रात 12 बजे तक शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
इस तरह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था
- बिल्हौर की ओर से आने वाले भारी एवं मध्यम वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- मंधना चौराहे से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन कल्यानपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन बाएं गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य जायेंगे।
- ब्लू वर्ल्ड तिराहे से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन वाहन बिठूर की ओर नहीं जा जायेंगे, ये वाहन बैराज की ओर से अपने गंतव्य को जायेंगे।
- गंगा बैराज से कर्बला चौराहा या कंपनी बाग चौराहे की ओर कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ये वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- बीमा चौराहे से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ये वाहन सीधे जेके चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे।
- यश कोठारी चौराहे से सिंहपुर, कल्यानपुर एवं यश कोठारी चौराहे से बिठूर कस्बे की ओर कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ये वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगा बैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- बक्कल पार्किंग परमट मंदिर
- टेफ्को मेन गेट से बक्कल पार्किंग तक रोड के बायीं तरफ
- ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डीएवी तिराहे तक
- ग्रीनपार्क चौराहे से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ
- जयंती पैलेस के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड)
- चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्यानपुर बिठूर रोड)
- चौबेपुर बिटूर मार्ग पर खाली खेत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।