Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur News: लुटेरी दुल्हन के बाद अब लुटेरा दूल्हा, कोर्ट मैरिज कर पांच लाख नकदी लेकर हुआ फरार

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 12:33 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक लुटेरे दूल्हे ने एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की और फिर 5 लाख रुपये की नकदी सोने की चेन और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लुटेरे दूल्हे के कारनामें से मचा हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। लुटेरी दुल्हन के तो कई किस्से सामने आ चुके हैं , लेकिन अब एक 'लुटेरे दूल्हे' की कहानी चर्चा में है। मामला चकेरी का है, जिसमें आरोपित ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर झांसे में लेकर पांच लाख रुपये की नकदी,सोने की चेन और मोबाइल लेकर चंपत हो गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलबाजार सुजातगंज निवासी पीड़िता बुशरा इरफान अंसारी ने तहरीर में बताया चकेरी के मंगला विहार निवासी नायाब अली से 23 जनवरी 23 को मुलाकात हुई थी। इसके बाद फोन पर बात करते करते आरोपित ने प्रेमजाल में फंसा लिया।

    इसके बाद अपने स्वजन से मुलाकात कराई। फिर उसने घर से पांच लाख रुपये लाकर देने पर शादी की बात कही। उस पर भरोसा कर रकम दे दी गई। फिर दबाव बनाने पर अगस्त 24 को कोर्ट मैरिज कर ली । इसके बाद उसके साथ किराए पर सनिगवां में रहने लगा।

    दूल्हे के कारनामे से हड़कंप। जागरण


    इस बीच उसने सोने की चेन और मोबाइल भी ले लिया। आरोप है कि नायाब उसे नींद की गोलियां खिलाने लगा था। पीड़िता ने बताया कि बीती 23 फरवरी को नायाब कमरे में आया फिर उन्हें गालियां बकने लगा। विरोध पर आरोपित ने मारपीट की। साथ ही गला दबाकर हत्या करने का प्रयास कर धमकाते हुए चला गया ।

    इसे भी पढ़ें- UP News: बरेली में रेलवे स्टेशन के पास किशोरी से दुष्कर्म, गलत ट्रेन में चढ़ने के बाद की गई दरिंदगी

    इसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। जिसकी शिकायत थाना पुलिस में की, लेकिन कार्रवाई न करने पर वह पुलिस आयुक्त के पास पहुंची। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    बयानों से पलटा छात्रा का परिवार, बोले- चालक पर लगे आरोप गलत

    बिठूर में छेड़छाड़ के मामले में मासूम छात्रा का परिवार अपने बयान से पलट गया। उनका कहना है कि चालक पर लगे आरोप गलत हैं। हालांकि पुलिस ने छात्रा का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान कराया। इसके बाद आरोपित पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

    बिठूर थाना क्षेत्र निवासी पांच वर्षीय बच्ची क्षेत्र में स्थित स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। बुधवार को स्वजन ने स्कूल वैन चालक आरिफ पर उनकी बच्ची से रास्ते में छेड़छाड़ करने का आरोप लगा बिठूर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    गुरुवार को पुलिस बच्ची का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान कराने ले जाने के लिए उनके घर पहुंची तो स्वजन अपने ही बयान से पलट गए। छात्रा के पिता और चाचा ने कहा कि बच्ची रोजाना की तरह स्कूल छूटने के बाद समय पर घर आ गई थी, लेकिन बुधवार को चालक बच्ची को स्कूल छूटने के करीब दो घंटे बाद घर लेकर आया। वह उस समय डरी-सहमी दिखी थी।

    इसे भी पढ़ें- Railway News: मैहर स्टेशन पर 18 ट्रेनों का ठहराव, नवरात्रि में दर्शनार्थियों को मिलेगी खास सुविधा

    इस पर बच्ची की मौसी से चालक की बहस हुई और उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। थाना प्रभारी प्रेम नारायन विश्वकर्मा ने बताया बच्ची का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान कराया गया है। इसके बाद आरोपित चालक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।