UP News: बरेली में रेलवे स्टेशन के पास किशोरी से दुष्कर्म, गलत ट्रेन में चढ़ने के बाद की गई दरिंदगी
बरेली में एक किशोरी के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। वह गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई और बरेली सिटी और बरेली जंक्शन के बीच आउटर पर बोगी से कूदकर वापस जा रही थी। इसी दौरान एक आरोपी ने उसे झाड़ियों में खींच लिया और दुष्कर्म किया। किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। भूलवश गलत ट्रेन में बैठी किशोरी से गुरुवार रात दरिंदगी की गई। वह बरेली सिटी और बरेली जंक्शन के बीच आउटर पर बोगी से कूदकर वापस जा रही थी। इसी बीच आरोपित उसे झाड़ियों में खींच ले गया। वह दुष्कर्म कर आरोपित फरार हो गया, तब बदहवास एवं घायल किशोरी रेल पटरी किनारे पैदल चलते हुए आरपीएफ के पास पहुंची।
देर रात उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उसके शरीर पर कई जगह चोट थी, रक्तस्राव भी हो रहा था। जिला अस्पताल पहुंचे जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि आरोपित की तलाश में चार टीमें गठित कर दी गईं हैं।
एटा में रहने वाले परिवार के छह सदस्य उत्तराखंड के टनकपुर गए थे। वहां मेला में शामिल होने के बाद गुरुवार शाम को सभी लोग बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जीआरपी के अनुसार, उन सभी को सिटी स्टेशन से कासगंज जाने वाली दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। रात को वे सभी भूलवश दूसरी ट्रेन में चढ़ गए।
इसे भी पढ़ें- UP News: पैसे के लिए बेटे ने वृद्ध मां की गला रेतकर की हत्या, पुलिस के आने तक दरवाजे पर करता रहा इंतजार
भीड़ और जल्दबाजी के बीच 16 वर्षीय किशोरी एसी कोच में, जबकि उसके स्वजन जनरल कोच में चढ़ गए थे। कुछ ही मिनट बाद उन्हें गलत ट्रेन में चढ़ने का एहसास हुआ। इस बीच ट्रेन आउटर पर रुकी तो किशोरी वहीं उतर गई, ताकि सिटी स्टेशन लौट सके।
.jpg)
दुष्कर्म की घटना से हड़कंप मच गया है। जागरण
उसे उम्मीद थी कि स्वजन भी गलत ट्रेन से उतरकर स्टेशन पहुंच गए होंगे। वह पैदल आउटर से स्टेशन की ओर जा रही थी, उसी दौरान एक युवक ने उसे झाड़ियों में खींच लिया, दुष्कर्म किया। विरोध पर उससे मारपीट की। आरोपित के फरार होने के बाद किशोरी स्टेशन की ओर जा रही थी, उसी दौरान आरपीएफ के जवान दिखने पर घटनाक्रम बताया। जिसके बाद उसे तुरंत जीआरपी थाने लाया गया।
इसे भी पढ़ें- UP News: फर्जी फर्म बनाकर ठगी करने वाला गाजियाबाद का गैंग्सटर गिरफ्तार, गरीबों की मदद के नाम पर करता था चंदा उगाही
उसके स्वजन की तलाश करने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रात 12.30 बजे जीआरपी के एसपी आशुतोष शुक्ला समेत बड़ी संख्या फोर्स व अधिकारी अस्पताल पहुंचे। किशोरी ने आरंभिक बयान में घटनाक्रम बयां किया। उसके शरीर पर कई जगह चोट थी।
आरंभिक जांच में माना जा रहा कि आउटर पर ट्रेन धीमी होते ही वह हड़बड़ी में बोगी से कूद गई, इस कारण चोट आई होगी। आरोपित ने उससे मारपीट भी की। जीआरपी एसपी का कहना है कि किशोरी ने एक आरोपित बताया है। घटना सुनसान क्षेत्र में हुई है। उसके आसपास संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।