राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! फिर बढ़ाई गई E-KYC की समयसीमा; अब इस तारीख तक करा सकेंगे अपडेट
Ration Card E-KYC उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी गई है। अब तक लगभग 9 लाख यूनिटों का सत्यापन नहीं हो पाया है। आपूर्ति विभाग ने सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराएंगे उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। (Ration Card E KYC Last Date) खाद्य एवं रसद विभाग ने राशनकार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले इसके लिए दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। जिले में लगभग 30 लाख यूनिट हैं जिसमें नौ लाख यूनिटों का अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है।
आपूर्ति विभाग ने सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी करने, वृद्धों, दिव्यांगों के घरों में जाकर उनकी ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं।
किस तरह होती है ई-केवाईसी
सरकार ने राशनकार्ड धारकों के सत्यापन के लिए इस वर्ष जून से ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत जिन लोगों के राशन कार्ड में नाम दर्ज हैं, उनको कोटेदारों के पास पहुंचकर ई-पोश मशीन पर अंगुलियों की छाप देनी हैं। जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, राशन कार्ड से उनके नाम हटा दिए जाएंगे।
अति कुपोषित बच्चों की फीडिंग न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि, वेतन रोका
वहीं कानपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने अति कुपोषित बच्चों की फीडिंग करने, सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में लापरवाही पर तीन चिकित्सा अधीक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। एक का वेतन रोक दिया।
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण, पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण, परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड जैसे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने ई-कवच पोर्टल पर सैम (अति कुपोषित) बच्चों की समीक्षा के दौरान पाया कि 163 अति कुपोषित बच्चों की फीडिंग नहीं की गई। इस पर संबंधित चिकित्सा अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ वेतन भी रोक दिया। उन्होंने सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग की समीक्षा में शहरी क्षेत्र में प्रगति कम होने पर नोडल अधिकारी को चेतावनी दी, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिल्हौर व ककवन के चिकित्सा अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
आभा आइडी को लेकर कहा कि अगले माह तक किसी की भी प्रगति 70 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। सभी आशा बहुओं को लक्ष्य दें। प्रतिदिन वाट्सएप ग्रुप बनाकर उसकी निगरानी कराएं।
परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा में सीएचसी कल्याणपुर, पतारा व सरसौल में नसबंदी के मामलों में पिछले वित्तीय वर्ष से 2024-25 में कमी मिलने पर नोडल अधिकारी को समीक्षा कर हर शिविर में सर्जन पहुंचाने के निर्देश दिए।
जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान प्रसव न कराने वाली आशा बहुओं को चिह्नित कर कार्रवाई करने, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में प्रसव की उपलब्धि अधिक होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यों को सराहा। 90 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों को चिह्नित कर जिला कार्यक्रम अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी से सूची साझा कर समीक्षा के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदत्त नेमी समेत अन्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।