Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranji Trophy UP Vs Odisha: उप्र के पाले में मैच, ओडिशा पर बनाई बढ़त

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 03:23 PM (IST)

    ग्रीन पार्क में खेले जा रहे रणजी ट्राफी मुकाबले में दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओडिशा की टीम पहली पारी में 243 रन पर सिमटी, जिसके बाद यूपी ने मजबूत जवाब दिया। दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने तीन विकेट पर 262 रन बना लिए हैं। 

    Hero Image

    ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुए उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच रणजी ट्राफी के मुकाबले में पहले दिन शाट लगाते ओडिशा के बल्लेबाज गोविंदा। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। रणजी ट्राफी मुकाबले में पहले दिन ओडिशा के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने फिरकी गेंदबाज के बाद दूसरे दिन उप्र के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। घरेलू मैदान ग्रीन पार्क में ओडिशा को 243 समेटने के बाद मैच के दूसरे दिन ही सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (67), कप्तान करन शर्मा (83) और विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव (80) ने टीम को पहली पारी में 19 रन से आगे कर दिया है। कप्तान करन और आराध्य ने चौथे विकेट के लिए 146 रनों की अहम साझेदारी टीम को मजबूत किया और शतक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उप्र तीन विकेट के नुकसान पर 262 रन बना चुका है। सोमवार को मैच के तीसरे दिन उप्र के बल्लेबाजों की नजर बड़े स्कोर की ओर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को बिना किसी नुकसान के 17 रन से आगे खेलने उतरी उप्र की टीम को ओडिशा के तेज गेंदबाज संबित ने दो करारे झटके दिए। उप्र का पहला विकेट 45 के योग पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (24) के रूप में गिरा। अभिषेक संबित की अंदर आती गेंद को खेलने में चूके और क्लीन बोल्ड हुए। इसके तुरंत बाद ही संबित ने उप कप्तान और विकेटकीपर आर्यन जुयाल को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखाई। आर्यन की गिल्लियां भी संबित की शानदार गेंद पर बिखरी। उप्र का तीसरा विकेट भी संबित की झोली में गया।

    अर्धशतक पूरा कर चुके माधव कौशिक (67) को संबित ने पगबाधा किया। हालांकि इसके बाद पिच पर आए कप्तान करन शर्मा ने विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्य यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। करन ने आराध्य के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े और ओडिशा पर उप्र को 19 रन बढ़त दिलाई। करन शर्मा ने 199 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 83 और आराध्य यादव 151 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर पिच पर डटे हैं।

    फीके रहे ओडिशा के स्पिनर

    रणजी मैच में पहले दिन पिच मदद मिलने पर उप्र के तेज गेंदबाज कुनाल और शिवम मावी ने ओडिशा के शुरुआती तीन विकेट चटकाए थे। जबकि शेष सात विकेट स्पिन तिकड़ी विप्रराज, प्रशांतवीर और शिवम शर्मा ने चटकाएं। वहीं, मैच के दूसरे दिन ओडिशा के तेज गेंदबाज संबित को छोड़कर कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका। पिच से फिरकी गेंदबाजों को मदद मिलने के बाद भी स्पिनर बादल, गोविंद और सुमित फीके रहे और एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाएं।