Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर के ग्रीनपार्क में रणजी का रण : वर्षा व खराब रोशनी ने उप्र से छीनी जीत, ओडिशा से मैच ड्रा

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 03:11 PM (IST)

    कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में, उत्तर प्रदेश ने ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 409 रन बनाकर पारी घोषित की और 166 रनों की बढ़त हासिल की। करन शर्मा और आराध्य यादव की शतकीय पारियों ने उत्तर प्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन बारिश की वजह से उप्र को ड्रा से संतोष करना पड़ा।

    Hero Image

    ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्राफ़ी मुकाबले में ओडिशा टीम के बल्लेबाज को आउट करने के बाद एक दूसरे को बधाई देते हैं उत्तर प्रदेश टीम के खिलाड़ी। जागरण 

    जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश व ओडिशा के बीच मुकाबले में मंगलवार को अंतिम दिन भी बारिश और खराब रोशनी बाधा बनी। इस कारण सिर्फ 46 ओवर का ही खेल हो सका और उप्र को ड्रा से संतोष करना पड़ा। इससे पहले तीसरे दिन भी महज 42 ओवर का खेल हो सका था। चौथे दिन उप्र ने पहली पारी में ओडिशा के 243 रनों के जवाब में छह विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाकर पारी घोषित की और 166 रनों की बढ़त बनाई। वहीं, ओडिशा खराब रोशनी के चलते मैच समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मुकाबले में 121 रनों की पारी खेलने वाले उप्र के कप्तान करन शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के चौथे दिन शुरुआती दो ओवर में उप्र की ओर से विप्रराज (31) और शिवम मावी (12) ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 29 रन जोड़े। इसके साथ ही उप्र ने छह विकेट के नुकसान पर 409 रन पर पारी घोषित कर दी। 166 रनों की बढ़त का पीछा करते हुए ओडिशा की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज आशीर्वाद (23) शिवम मावी का शिकार हुए। इसके बाद शिवम ने संदीप (5) और कुनाल त्यागी ने शुभ्रांशु सेनापति (11) को पगबाधा कर उप्र की जीत की उम्मीद बढ़ा दी। हालांकि सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक (71 अविजित) और गोविंद पोद्दार (38) ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। उप्र की ओर से दूसरी पारी में शिवम मावी ने नौ ओवर में 32 रन देकर दो और कुनाल त्यागी ने 10 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट चटकाया।

    251 ओवर का ही हो सका मुकाबला


    रणजी ट्राफी के दूसरे मुकाबले में मेजबान उप्र ने पहले दिन से ही ओडिशा पर पकड़ मजबूत कर ली थी। दूसरे दिन ओडिशा पर बढ़त हासिल करने वाली उप्र टीम के जीत की ओर बढ़ते कदम को तीसरे दिन बारिश ने रोक दिया। तीसरे दिन महज 42 ओवर का ही खेल हो सका। इसके बाद चौथे दिन भी बारिश और खराब रोशनी बाधा बनकर आई। इस कारण निर्णायक दिन 46 ओवर ही फेंके जा सके और उप्र को ड्रा से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि पहली पारी में बढ़त के आधार पर उसे तीन अंक मिले, जबकि ओडिशा को एक अंक मिला। मैच में ओडिशा की टीम ने पहली पारी में 77.1 ओवर तथा दूसरी पारी में 44 ओवर बल्लेबाजी की। वहीं, उप्र ने 130 ओवर खेले। इस तरह चार दिन में महज 251.1 ओवर का ही खेल हो सका।