Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह रिपीट हुआ रामायण का एपिसोड, दूरदर्शन की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Tue, 07 Apr 2020 12:27 PM (IST)

    दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे रामायण के सोमवार शाम के एपिसोड को दूसरे दिन सुबह भी प्रसारित किया गया।

    Hero Image
    मंगलवार सुबह रिपीट हुआ रामायण का एपिसोड, दूरदर्शन की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल

    कानपुर, जेएनएन। डीडी नेशनल चैनल पर प्रसारित होने वाली रामायण को लेकर दूरदर्शन की प्लानिंग में कर्मी साफ नजर आ रही है। सोमवार की रात प्रसारित एपीसोड को मंगलवार सुबह भी दिखाए जाने से लोगों ने दूरदर्शन पर सवाल उठाए। हालांकि सुबह प्रसारित एपीसोड में कई नए सीन देखने को मिले, जाे रात के एपीसोड में काट दिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले दिनों रामनवमी को राजा दशरथ की मृत्यु के एपिसोड का प्रसारण करने को लेकर भी दूरदर्शन की प्लानिंग को लेकर सवाल खड़े हुए थे। बीते सोमवार की रात 9:00 बजे से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर रामायण के जो एपीसोड प्रसारित किया गया, उसमें सुग्रीव-बालि युद्ध और बालि वध को दिखाया गया था। इसमें भगवान राम का बालि से संवाद और सुग्रीव के राज्याभिषेक को दर्शाया गया। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 9:00 बजे दर्शक जब टीवी के सामने आगे की रामायण देखने के लिए बैठे लेकिन निराशा हाथ लगी।

    सोमवार की रात का एपिसोड पुनः देखने को मिला, खास बात यह रहीं कि रात में एपीसोड में कई सीन काट दिए गए थे लेकिन सुबह के एपीसोड में वर्षों पूर्व हुए मूल प्रसारण वाला एपीसोड ही दिखाया गया। अंबेडकरपुरम निवासी उमेश अवस्थी ने बताया कि सोमवार की रात भगवान राम द्वारा बालि वध में तारा के विलाप का दृश्य नहीं था, जबकि मंगलवार के प्रसारण में पूरा सीन दिखाया गया।

    दिनेश सिंह ने बताया कि सोमवार रात का एपिसोड सुग्रीव के राज्याभिषेक के बाद श्रीराम के पास जाने तक दिखाया गया था, जबकि मंगलवार सुबह के प्रसारण में राज्याभिषेक के बाद ही समाप्त कर दिया गया। वह आगे की रामायण देखने को बैठे थे, लेकिन मायूसी हाल लगी।