Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल हादसाः झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन शुरू

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 07:15 PM (IST)

    कानपुर -झांसी रेलवे रूट पूरी तरह सामान्य हो गया। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद इस रूट पर आज से रेलगाडिय़ों का आवागमन फिर से शुरू हो गया।

    Hero Image

    कानपुर (जेएनएन)।

    इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के पुखरायां के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कानपुर से झांसी के बीच रेलवे ट्रेक ठप हो गया था। पटरियां बुरी तरह से उखडऩे की वजह से लग रहा था कि ट्रैक दुरुस्त होने में एक सप्ताह से अधिक समय लग सकता है। परंतु युद्ध स्तर पर हुए बचाव कार्य के बाद पटरियों की मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है। जिसके बाद से ट्रेनों के आवागमन को हरी झंडी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरई रेलवे स्टेशन से सोमवार रात 11.20 पर साबरमती एक्सप्रेस गुजरी। चौबीस घंटे में उरई रेलवे स्टेशन से कानपुर व झांसी की तरफ 20 ट्रेनों का आवागमन है। मंगलवार को सभी 20 ट्रेनें यहां से गुजरीं। हालांकि पुखरायां रेल हादसे के भयानक मंजर को देखने के बाद लोग बुरी तरह से घबराये हुए हैं। इस वजह से यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई है। दो दिन के सन्नाटे के बाद भले ही कानपुर झांसी के बीच ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है, लेकिन उनकी बोगियां पूरी तरह से खाली थीं। मंगलवार को यूं तो सभी 20 ट्रेनों का आवागमन उरई स्टेशन से हुआ लेकिन ट्रेन पर चढऩे व उतरने वाले मुसाफिरों की संख्या बेहद कम थी।

    इंदौर-पटना एक्सप्रेस की पूरी रैक बदली
    इंदौर से पटना के जाने वाली 19322 इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटना पहुंचने के बाद फिर वहां से इंदौर लौटती है, परंतु इस बार ट्रेन का सफर बीच में ही टूट गया। पुखरायां में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब डेढ़ से सौ लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद अब इस ट्रेन की पूरी रैक ही बदल दी गई है। मंगलवार को यह ट्रेन वापस इंदौर के लिए रवाना हुई तो उसमें सभी डिब्बे नए थे। ट्रेन उरई स्टेशन से गुजरी तो उसके ज्यादातर डिब्बे खाली थी, जबकि पटना जाते समय ट्रेन की सभी बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं।

    धीमें-धीमें गुजरेंगी ट्रेने
    पुखरायां में जहां इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां तीन किलोमीटर तक सभी ट्रेनें बेहद धीमी गति में गुजरेंगी। ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 10 किमी. प्रति घंटा रहेगी। सीटीआइ रविकांत शाक्या ने बताया कि मंगलवार को सभी ट्रेनें दुर्घटना वाले क्षेत्र से इसी रफ्तार से गुजरीं।

    देखें तस्वीरें : कानपुर-झांसी रेलवे रूट सामान्य, ट्रेन का आवागमन शुरू

    पढ़ें- फैजाबाद में पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे से बची

    पढ़ें- इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः अब तक 145 की मौत, उच्च स्तरीय जांच की घोषणा

    ट्रेन हादसे में घायलों की सूची और हेल्पलाइन नंबर की देखें तस्वीरें