Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल में पंजाब बना चैंपियन, रेलवे की टीम रही रनर Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 09:18 AM (IST)

    उपविजेता रेलवे के नवीन सर्वश्रेष्ठ प्लेयर पंजाब के सुरजीत सिंह व और अमरिंदर सिंह स्कोरर रहे।

    राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल में पंजाब बना चैंपियन, रेलवे की टीम रही रनर Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। ग्रीनपार्क में रविवार को खेले गए 48वीं राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पंजाब ने रोमांचक अंदाज में रेलवे को 32-31 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ प्लेयर रेलवे के नवीन सिंह को चुना गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पंजाब के सुरजीत सिंह व स्कोरर अमरिंदर सिंह बने। उपविजेता रेलवे को रजत पदक और उप्र व मध्य प्रदेश को संयुक्त रूप से कांस्य पदक दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट नंबर एक में हुए रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखा 20-15 से बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में रेलवे ने वापसी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। हालांकि किस्मत का साथ मिलने से पंजाब ने 32-31 से खिताबी जीत हासिल की। पंजाब की ओर से मनप्रीत ने सर्वाधिक नौ गोल किए। उनका साथ हरदीप ने छह व अमङ्क्षरदर ने पांच गोल करके निभाया।

    रेलवे की ओर से रावत ने आठ, नवीन व हैप्पी ने सात-सात गोल किए। जीत के साथ ही मैदान में 'जो बोले सो निहाल' का उद्घोष गूंज उठा। पंजाब के खिलाडिय़ों ने भांगड़ा कर दर्शकों को अपने साथ झुमाया। इसके बाद सातवें व आठवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 16-13 से हराकर सातवां स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ को आठवें स्थान पर संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर हरियाणा, छठवें पर दिल्ली रहा।

    विजयी टीमों को मंडलायुक्त व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल के अध्यक्ष डॉ. सुधीर एम बोबडे, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, डॉ. आर सुब्रह्मयम, उप्र हैंडबॉल के संयुक्त सचिव रजत आदित्य दीक्षित, प्रदीप बालामुच्ची, जगनमोहन राव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने ट्रॉफी व सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।