Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM अजय योजना से स्वरोजगार करने का सुनहरा मौका, 50 हजार अनुदान भी मिलेगा; आज ही करें आवेदन

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 09:25 PM (IST)

    प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के लिए आवेदन का अवसर अभी भी है। कानपुर में पहले चरण के साक्षात्कार शुरू हो गए हैं, जिसमें 15 अभ्यर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) योजना में आवेदन का अब भी मौका है। वहीं कानपुर शहर में इस योजना के पहले चरण में आए आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार की भी प्रक्रिया शुरू गई।

    सोमवार को इस योजना के पहले चरण में आवेदन करने वाले करीब 15 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग का व्यक्ति इस योजना इसका लाभ लेना चाहता है, आवेदन कर सकता है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी मयंक सागर ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के बेरोजगार, जिनकी उम्र 18 वर्ष और 50 वर्ष है। उन्हें पीएम अजय योजना के माध्यम से रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है।

    इस योजना में प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये या योजना को 50 प्रतिशत जो अधिक हो वह अनुदान के रूप में मिल सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए समूह और क्लस्टर बनाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें कम से कम तीन और अधिकतम 10 लोग शामिल होंगे।

    उन्होंने बताया कि इस योजना के 16 योजनाओं जैसे ब्यूटी पार्लर, बुटीक, सोलर पैनल इन्स्टालेशन, लॉजिस्टिक्स वाहन, जनरल स्टोर, फोटाग्राफी-विडियो ग्राफर, ऑटो ई-रिक्शा, मुर्गी पालन, डेयरी, बकरी पालन, मेकेनिक, महिला गृह उद्योग, फर्नीचर बढ़ई आदि का स्वरोजगार शुरू कर सकता है।