Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा स्पेशल समेत 13 ट्रेनों के प्लेटफार्म तय

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 02:07 AM (IST)

    सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली आठ ट्रेनों के प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    परीक्षा स्पेशल समेत 13 ट्रेनों के प्लेटफार्म तय

    कानपुर: सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली आठ ट्रेनों के प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं। इसमें पटना आनंद विहार, भागलपुर नई दिल्ली, बीकानेर जोधपुर हावडा़, आनंद विहार भुवनेश्वर आदि ट्रेनें शामिल हैं। इसमें कुछ ट्रेनें दो अप्रैल से तो कुछ छह व सात से संचालित होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    प्लेटफार्म नंबर एक: ट्रेन संख्या 02349 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 3297 पटना-आनंद विहार परीक्षा स्पेशल

    प्लेटफार्म नंबर तीन: ट्रेन संख्या 04123 प्रतापगढ़-कानपुर अनारक्षित स्पेशल

    प्लेटफार्म नंबर चार: ट्रेन संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल, ट्रेन संख्या 08204 कानपुर सेंट्रल-दुर्ग

    प्लेटफार्म नंबर पांच: ट्रेन संख्या 02388/86 बीकानेर/जोधपुर-हावड़ा

    ट्रेन संख्या 03298 आनंदविहार-पटना एग्जाम स्पेशल,

    ट्रेन संख्या 02350 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल

    ट्रेन संख्या 02814 आनंदविहार-भुवनेश्वर

    ट्रेन संख्या 05066 पनवेल-गोरखपुर

    ट्रेन संख्या 08310 संभलपुर-जम्मूतवी

    प्लेटफार्म नंबर आठ: ट्रेन संख्या 01073 लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़

    ------

    कोयला लदे वैगन से निकला धुआं, फायर ब्रिगेड बुलाई

    कानपुर: जूही यार्ड में कोयला लदे वैगन से बुधवार सुबह धुआं निकलने लगा। आग की आशंका पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी डाला तो धुआं निकलना बंद हुआ। करीब आधे घंटे बाद वैगन खाली कराया गया।

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि धनबाद से कोयला लदी मालगाड़ी 19 मार्च को आई थी। तब इस वैगन से धुआं उठा था। जिसके बाद इसे अलग कर जूही यार्ड में खड़ा कर दिया गया। बुधवार सुबह वैगन से फिर धुआं उठने लगा। अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के मौसम में कोयला लदी मालगाड़ियों में इस तरह की घटनाएं होती हैं। कोयले में केमिकल होने से तेज धूप मिलने पर अक्सर धुआं निकलने लगता है। जिसके चलते वैगन को काटकर अलग खड़ा कर दिया जाता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर जीएमसी प्यारे लाल ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कोयला लदे वैगन से धुआं उठने लगा था जिस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।