Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET 2025: कानपुर में 65 केंद्रों पर 46 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, ये दस्तावेज लेकर जरूर जाएं

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:27 PM (IST)

    PET 2025 Exam Center Kanpur उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) 6 और 7 सितंबर को कानपुर में पीईटी परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें कानपुर में 92064 अभ्यर्थी भाग लेंगे। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें सीसीटीवी निगरानी शामिल है।

    Hero Image
    (पीईटी) 65 केंद्रों पर आज 46 हजार अभ्यर्थी देंगे प्रारंभिक अर्हता परीक्षा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से छह और सात सितंबर को शहर में दो-दो पालियों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराई जाएगी। दो दिन में दो पाली में होने वाली परीक्षा में कुल 92,064 अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है। शनिवार छह सितंबर को पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे के बीच परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 23,016-23,016 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक प्रवेश मिल सकेगा। परीक्षा को पारदर्शीपूर्ण ढंग से कराने के लिए 65 सेक्टर व 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी छह राजकीय आइटीआइ के अनुदेशकों को दी गई है। वहीं, 18 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और हर परीक्षा कक्ष में कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों की मदद से अभ्यर्थियों की हरकतों पर भी ध्यान रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

    अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान :

    • परीक्षा तिथि और समय का विशेष ध्यान रखें। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
    • अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
    • अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
    • अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधि से बचें।

    नगर आयुक्त ने पीईटी के परीक्षा केंद्रों के आसपास सफाई कराने के दिए आदेश

    शहर में दो दिन होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को देखते हुए नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने अफसरों को आदेश दिए है कि परीक्षा केंद्रों  के आसपास सफाई व्यवस्था करायी जाए और पेयजल की व्यवस्था की जाए।  इसको लेकर नगर आयुक्त सिविल लाइंस स्थित डीएवी कालेज के आसपास निरीक्षण किया। नालियों की सफाई के साथ ही फैली गंदगी को हटाया जाए। 

    जवाहर नगर क्षेत्रमें घर-घर से उठ रहे कूड़े की जानकारी ली। अफसरों को आदेश दिए कि स्वच्छता व्यवस्था में कोई लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा परेड मैदान का निरीक्षण किया और सफाई के आदेश दिए। दुकानों के बाहर गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने आदेश दिए कि कोई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कूड़ा फेंकता है अथवा ढेर लगाता है तो उसका चालान किया जाए। हर दुकानदार को डस्टबिन रखना अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। किदवई नगर स्थित म्यूजिकल फाउंटेन की सफाई करायी जाए। यहां पर एक एक्स आर्मी मैन की तैनाती की जाए। मालियों को भी शिफ्ट वाइस नियमित रुप से तैनात किया जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner