Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video Viral होने के बाद हटाए गए पनकी थानाध्यक्ष, मंदिर जा रहे बुजुर्ग से की थी बदसलूकी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2020 03:35 PM (IST)

    सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने दोषी थानेदार को लाइन हाजिर करके सजेती एसओ को नियुक्त किया है।

    Hero Image
    Video Viral होने के बाद हटाए गए पनकी थानाध्यक्ष, मंदिर जा रहे बुजुर्ग से की थी बदसलूकी

    कानपुर, जेएनएन।मंदिर जा रहे बुजुर्ग से बदसलूकी करना पनकी थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी और एसएसपी प्रकरण की जांच कराई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पनकी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करके हटा दिया है। अब उनकी जगह पर सजेती एसओ शैलेंद्र कुमार को चार्ज दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दोपहर बाद एक वीडियो वारयरल हुआ था। इस वीडियो में पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सह कर्मियों के साथ एक बुजुर्ग से बदसलूकी करते नजर आ रहे थे। बुजुर्ग ने माफी मागते हुए उनसे कहा कि वह मंदिर में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने मंदिर जा रहे बुजुर्ग की पूजा थाली में रखे पात्र से जल फैला दिया और फिर उन्हें सड़क पर काफी दूर तक मेढक चाल चलवाया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कराई थी। वहीं शासन स्तर पर भी घटना को लेकर पूछताछ की गई थी। 

    एडीजी जय नरायन सिंह व डीएम डाॅ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने भी मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस मामले में एसएसपी अनंत देव ने सीओ कल्याणपुर अजय कुमार को जांच सौंपी थी। प्राथमिक जांच में पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दोषी पाया गया है।   एसएसपी ने बताया कि सीओ की जांच के आधार पर पनकी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर सजेती में तैनात शैलेंद्र प्रताप को पनकी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें:- एसओ की शर्मनाक हरकत, पूजा करने जा रहे बुजुर्ग के पात्र से जल गिरा चलवाई मेढक चाल