Video Viral : एसओ की शर्मनाक हरकत, पूजा करने जा रहे बुजुर्ग के पात्र से जल गिरा चलवाई मेढक चाल
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आया जिला प्रशासन और पुलिस एडीजी और डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आदेश।

कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर पुलिस उत्पीडऩ करने से बाज नहीं आ रही है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक पनकी ने तो हद ही पार कर दी। मंदिर जा रहे एक बुजर्ग को उन्होंने नियमों का हवाला देकर न केवल अपमानित किया बल्कि उन्हें मेढक चाल चलकर मंदिर तक जाने का फरमान भी सुना डाला। यह वीडियो जैसे है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए। एडीजी व डीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

पीपल पर पानी चढ़ाने जा रहे थे
एक मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो में प्रभारी निरीक्षक पनकी विनोद कुमार ङ्क्षसह मंदिर जा रहे एक बुजुर्ग को बीच रास्ते में रोकते दिखाई पड़ रहे हैं। बुजुर्ग ने उनसे कहा कि वह मंदिर में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं। लॉकडाउन में बाहर निलकने के लिए बुजुर्ग ने माफी भी मांगी, लेकिन वर्दी के नशे में चूर प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग की थाली में रखा जलपात्र उठाया और उसका पानी पूजा की थाली में पलट दिया। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों की परीक्षा लेता है, उन्हें भी परीक्षा देनी होगी, इसलिए वह बैठकर मेढक चाल चलते हुए मंदिर तक जाएंगे।
मिन्नत करने के बाद भी नहीं माने
बुजुर्ग ने उनसे मिन्नत की, लेकिन वह नहीं माने। मरता न क्या करता आखिर उन्होंने मंदिर तक का रास्ता मेढक चाल चलते हुए ही पूरा किया। दोपहर बाद यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें पुलिस पर गुंडई का आरोप लगाते हुए लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। डीजीपी कार्यालय पर मामला पहुंचा और वहां से एडीजी तक। एडीजी जय नरायन ङ्क्षसह ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने भी ट््वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने भी पनकी के थाना प्रभारी के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।