'देश सर्वोपरि, मैच नहीं'; पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी का भारत-पाक क्रिकेट मैच पर बयान
दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार ने इसे देश विरोधी बताया है। शुभम की पत्नी ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने उनके पति के बलिदान को भुला दिया। परिवार ने सभी देशवासियों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है। 14 सितंबर को दोनों देशों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा। मैच केा लेकर भारत सरकार और बीसीसीआइ को विरोध झेलना पड़ रहा है। अब पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने भी आरोप लगाए हैं। शुभम के परिवार वालों ने नाराजगी जताते हुए मैच के बहिष्कार की अपील की है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना है। इसके पूर्वपहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी समेत स्वजनों ने फिर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का मतलब पहलगाम में 26 परिवार के लोगों के बलिदार का बीसीसीआइ के लिए कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने देशवासियों से इस मैच के बहिष्कार की अपील की है।
एशान्या ने कहा, पहलगाम हमले को अभी पांच महीने हुए हैं, सरकार और बीसीसीआइ इस आतंकी हमले को कैसे भूल गई। हमारे देश के लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं। बीसीसीआइ के लिए उन परिवार के लोगों की शहादत, आपरेशन सिंदूर कुछ भी मायने नहीं रखता है।
जम्मू और कश्मीर में पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को चकेरी के श्यामनगर निवासी सीमेंट कारोबारी को आतंकियों ने पत्नी ऐशान्या के सामने धर्म पूछकर गोली मारी थी। इसके बाद परिवार को प्रदेश व देश के साथ ही विपक्षी दलों का साथ मिला। वहीं, भारत - पाक के प्रस्तावित क्रिकेट मैच का घटना के बाद से विरोध कर रहीं शुभम की पत्नी ऐशान्या ने इस मैच को देशविरोधी बताया है, उनका कहना है कि उनके पति शुभम के बलिदान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ महीनों में भुला दिया।
पिता बोले- मैच खेलना दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं, शुभम के पिता संजय द्विवेदी मायूस होते हुए कहा कि जिस देश के पोषित आतंकवादियों ने हमारे बेटे को धर्म पूछकर गोली मार दी थी। उसी आतंकी देश के साथ क्रिकेट मैच खेलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
चाचा ने की बहिष्कार की अपील
इसके अलावा शुभम के चाचा मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि उनका पूरा परिवार सभी देशवासियों से भारत- पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बहिष्कार करने की अपील कर रहा है। कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के अभी छह माह भी पूरे नहीं हुए हैं और हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहें हैं , यह बहुत दुखद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।