Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी का कानपुर दौरा रद, पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की मौत के कारण लिया फैसला

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:50 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कानपुर दौरा रद्द कर दिया है। कानपुर के युवा शुभम द्विवेदी की इस घटना में मृत्यु हो गई थी। पीएम मोदी को कानपुर में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करना था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी कश्मीर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर अपना दो दिवसीय असम दौरा स्थगित कर दिया है।

    Hero Image
    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण PM मोदी का कानपुर दौरा रद

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। यूं तो इस घटना से सारा देश दुखी है, लेकिन आतंकियों की इस दुस्साहसिक वारदात में कानपुर के युवा शुभम द्विवेदी की भी जान गई है, इसलिए शोक में डूबे इस शहर में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम करने से परहेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गुरुवार को वहां का प्रस्तावित अपना कार्यक्रम रद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वह सिर्फ पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार जाएंगे।पहलगाम की आतंकी घटना से ¨चतित और दुखी पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा संक्षिप्त कर बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए।

    इस हृदय विदारक घटना के बाद समीक्षा और उच्चस्तरीय रणनीतिक बैठकें कर रहे प्रधानमंत्री के गुरुवार को दो प्रमुख कार्यक्रम प्रस्तावित थे। कानपुर में उन्हें लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करना था।

    सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन घाटी में आतंकियों के कायराना हमले में शहर के युवा शुभम द्विवेदी की मृत्यु हो जाने के कारण शहरवासी गमगीन हैं। ऐसे में कानपुर के दुख और संवेदनाओं से खुद को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने वहां प्रस्तावित सार्वजनिक कार्यक्रम को रद कर दिया है।

    पहलगाम आतंकी हमले में मृत शुभम, कुछ ही दिनों पहले हुई थी शादी। सोशल मीडिया

    अब वह केवल बिहार के मधुबनी ही जाएंगे, जहां पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य में पहले से कार्यक्रम निर्धारित है। वहीं से वह वीडियो कान्फ्रें¨सग के माध्यम से देशभर के प्रतिभागियों से जुड़ेंगे और अपना संदेश देंगे।

    राष्ट्रपति ने दो दिवसीय असम दौरा स्थगित किया

    प्रेट्र के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर गुरुवार से प्रस्तावित अपना दो दिवसीय असम दौरा स्थगित कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति को गुरुवार शाम गुवाहाटी पहुंचना था।

    उन्हें शुक्रवार को मशहूर नृत्यांगना सोनल मान¨सह को श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी।

    इसके बाद उन्हें गुवाहाटी विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होना था। उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ ¨सह ने भी गुरुवार और शुक्रवार को प्रस्तावित अपना लद्दाख दौरा रद कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ भारत लौट रहे PM मोदी, दिल्ली पहुंचते ही होगी CCS की बैठक

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: राजकीय सम्मान के साथ होगा शुभम का अंतिम संस्कार; सतीश महाना ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी