Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: राजकीय सम्मान के साथ होगा शुभम का अंतिम संस्कार; सतीश महाना ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:06 PM (IST)

    Pahalgam Attack | कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी शहीद हो गए। उनके गांव हाथीपुर में मातम पसरा है लोग गम और गुस्से में हैं। नेताओं और अधिकारियों ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। शुभम को बलिदानी का दर्जा मिलेगा और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। पीएम का कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया।

    Hero Image
    Pahalgam Attack: शुभम के घर अधिकारी और नेता पहुंचे। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Pahalgam Attack | पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के गांव हाथीपुर में परिवार और रिश्तेदार जमा हो रहे हैं। देर रात शव आने की संभावना जताई जा रही है। जहां एक ओर गांव में इस घटना को लेकर लोग गमगीन हैं, वहीं आतंकियों के कायराना हमले को लेकर लोगों में गुस्सा भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभम का परिवार वैसे तो शहर के श्यामनगर में रहता है, लेकिन वह मूलरूप से महाराजपुर के गांव हाथीपुर के रहने वाले हैं। मंगलवार देर रात श्यामनगर वाले घर में ताला डालकर परिवारीजन रघुवीर नगर रूमा स्थित चंदन ट्रेडर्स निवास में पहुंच गए। अधिकारियाें नेताओं के साथ स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं।

    बुधवार की सुबह जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह हाथीपुर गांव पहुंचे और परिवार से मिले। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस आयुक्त अखिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर शहर में भी विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है।

    विधानसभा अध्यक्ष भी शुभम के घर पहुंचे

    इसके कुछ देर बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शुभम के घर पहुंचे। शुभम के चाचा मनोज से बात कर उनको हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया। विधानसभा अध्यक्ष ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये कायराना कृत्य जिन आतंकियों ने अंजाम दिया है। उनको बख्शा नहीं जाएगा। इस पाप की सजा उनको मिलकर रहेगी।

    उन्होंने कहा कि शुभम को केवल महाराजपुर क्षेत्र या कानपुर ने ही नहीं खोया है, बल्कि पूरे देश ने शुभम को खोया है और हर एक भारतीय गमगीन है।

    तमाम राजनैतिक संगठनों ने आतंकवाद की निंदा करते हुए हमले में मारे गए लोगों की याद में शोक सभा का आयोजन किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल , कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह व पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया भी दोपहर बाद घर पहुचे। स्वजन को सांत्वना दी।

    पीएम ने कानपुर दौरा किया निरस्त

    विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार को प्रस्तावित कानपुर दौरा घटना के मद्देनजर निरस्त कर दिया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भी कार्यक्रम निरस्त हो जाने की पुष्टि की।

    शुभम को मिलेगा बलिदानी का दर्जा

    विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया शुभम को बलिदानी का दर्जा मिलेगा। पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    देर रात आ सकता है शुभम का शव

    विधानसभा अध्यक्ष की फोन पर बलिदानी शुभम के पिता संजय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजे वह वहां से पार्थिव शरीर लेकर निकलेंगे।देर रात घर पहुंचने की संभावना है।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: हमले से एक घंटे पहले शुभम ने किया था फोन, तभी हुआ कुछ ऐसा कि दोस्‍त को सताने लगा अनहोनी का डर

    comedy show banner
    comedy show banner