Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: हम मजाक समझ रहे थे… पर उसने गोली मार दी, आतंकी हमले में पति को खोने वाली एशान्या ने सुनाई आपबीती

    Pahalgam Terror Attack - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। उनकी पत्नी एशान्या ने बताया कि आतंकी ने उनसे पूछा कि मुसलमान हो या हिंदू और जब उन्होंने कहा कि वे मुसलमान नहीं हैं तो आतंकी ने शुभम के सिर पर गोली मार दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता से फोन पर बात की और शोक व्यक्त किया।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 23 Apr 2025 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    आतंकी हमले में पति को खोने वाली एशान्या ने मंगलवार रात फोन पर दैनिक जागरण संवाददाता से बातचीत की।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मुसलमान हो या हिन्दू… दो बार पूछने पर हम लोगों ने समझा कि वह आदमी मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में उसने शुभम के सिर पर गोली मार दी। वह खून से लथपथ गिर पड़े, वह चीखी। तभी चारों तरफ से गोलियों की तड़तड़हाट सुनाई देने लगी, जिससे पहलगाम गूंज उठा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीख पुकार के बीच चारों तरफ लाशें दिख रही थीं। वह शुभम को उठाने में लगी थीं, लेकिन बहन और मम्मी-पापा उन्हें खींचते हुए गेट से बाहर ले गए। कुछ ही देर में सेना के जवान पहुंचे। पति का शव वहां पड़ा रहा। वह बिलखती रही। 

    अपनी आंखों के सामने आतंकी हमले में पति को खोने वाली एशान्या ने मंगलवार रात फोन पर ये जानकारी दैनिक जागरण संवाददाता से साझा की और बोलते-बोलते फफक पड़ीं। 

    सिसकियों में बयां की दर्द भरी दास्तां

    एशान्या ने सिसकते हुए बताया कि शादी के बाद पहली बार पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए गई थीं। मंगलवार को पहलगाम पहुंचे थे। पहलगाम के ऊंचाई वाले हिस्से पर घुड़सवारी करके गेट तक पहुंचे थे। 

    वहां से करीब 50 मीटर दूरी पर वह, शुभम और बहन शांभवी एक साथ बैठे थे। मम्मी-पापा गेट के पास थे। इस बीच, एक आतंकी ने आकर पूछा कि मुसलमान हो या हिंदू। वह उसकी बातें समझ नहीं पाईं। 

    फिर दोबारा पूछा कि मुसलमान हो तो कलमा पढ़ो। उसकी बातों को मजाक समझा और हम लोगों ने कहा कि नहीं भइया हम मुसलमान नहीं हैं। इतना कहते ही उसने पति को गोली मार दी। 

    आंखों के सामने पति की जान चली गई और मैं कुछ नहीं कर सकी। आतंकी मुझे भी मार देते, लेकिन बहन और मम्मी-पापा मुझे खींचते हुए नीचे ले गए।

    मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पिता से की बात, जताया शोक 

    दिवंगत शुभम के पिता संजय द्विवेदी से बताया कि मंगलवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मोबाइल फोन पर उनसे बात की। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अभी 10 मिनट में फिर कॉल करता हूं। इसके बाद सीएम ऑफिस से फिर कॉल आई कि मुख्यमंत्री दोबारा कॉल करेंगे। 

    इससे पहले जिलाधिकारी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी बात की। सतीश महाना ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से भी फोन पर बात की। वहां के हालातों की जानकारी ली। सतीश महाना ने कहा कि घटना स्तब्ध कर देने वाली है। आतंकियों की कायराना करतूत को करारा जवाब दिया जाएगा।

    शुभम के परिवार की मजबूत है राजनीतिक पृष्ठभूमि

    आतंकी हमले में दिवंगत शुभम द्विवेदी के परिवार की महाराजपुर क्षेत्र में राजनीतिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है। सामाजिक क्षेत्र में चंदन चक्की प्रतिष्ठान की प्रसिद्धि काफी दूर तक है। 

    शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी के अनुसार, उनके पिता चंदन प्रसाद द्विवेदी वर्ष 1977 से 1995 तक 18 साल हाथीपुर के प्रधान रहे। इसके बाद 1995 से 2005 तक चाचा सुभाष द्विवेदी प्रधान रहे। 

    शुभम के पिता संजय क्षेत्र के बड़े सीमेंट व्यवसायी हैं। संजय के छोटे भाई मनोज ज्योतिष के क्षेत्र में प्रसिद्धि पा रहे हैं। चचेरे भाई शैलेंद्र द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा से परिवार की अत्यंत करीबी है।

    यह भी पढ़ें: 'मुसलमान हो-कलमा पढ़ो... पलक झपकते ही शुभम को मार दी गोली', पहलगाम आतंकी हमले में पत्नी ने बताया आंखों देखा हाल