Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में मृतक शुभम को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात
जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए उनके पैतृक गांव महाराजपुर हाथीपुर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुरक्षा को लेकर घर से लेकर घाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद के परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
संवाद सहयोगी,जागरण, महाराजपुर। महाराजपुर हाथीपुर निवासी आतंकी हमले का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर पर पार्थिव देह को अंतिम विदाई देने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। श्रद्धा सुमन अर्पित कर हर कोई अपने चहेते को एक नजर निहारना चाह रहा है। यहां भीड़ तो है लेकिन हर कोई मौन व स्तब्ध है। कोई कुछ कह सकने में समर्थ नहीं है।
वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर घर से लेकर घाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पीएसी भी बड़ी संख्या में तैनात है।
मुख्यमंत्री अपने तय समय 9:40 से 7 मिनट लेट शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे। पहले उन्होंने परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री परिवार के साथ करीब 10 मिनट रहे।
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: गम और गुस्से के बीच देर रात घर पहुंचा शुभम का शव, पूरा कानपुर शोक में डूबा; मां-बहन का विलाप देख पसीज गया दिल
शुभम के अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में मौजूद लोग। जागरण
इस दौरान मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थीबा देवेंद्र सिंह भोले के अलावा जनपद के कई जनप्रतिनिधि और शुभम द्विवेदी के सजन घर के अंदर मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने घर के बाहर मीडिया को संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: शुभम के अंतिम दर्शन को जुटा पूरा कानपुर, CM योगी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे
उन्होंने कहा कि आतंक क्यों ने जो कायराना हरकत की है उसकी निंदा देश ही नहीं बल्कि विश्व के समस्त देश कररहे हैं। आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति रही है आतंकवादियों ने जो किया है उन्हें वैसा ही जवाब दिया जाएगा।
शुभम के अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में मौजूद लोग। जागरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने दो बार इस बात का जिक्र किया कि आतंकवादियों ने एक ऐसी मांग का सिंदूर उजाड़ दिया जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई है। सरकार शोक संतृप्त परिवार के साथ है। आतंकवादियों को सबक सिखाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।