Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद ही नवविवाहिता की मौत, चेहरे सहित पूरे शरीर पर थे चोट के निशान

    By atul mishra Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 12:56 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर में प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद ही नवविवाहिता की मौत हो गई। बताया गया कि नवविवाहिता के सिर चेहरे गले हाथ पैर में चोट के निशान मिले हैं। मायकेवालों से ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने पति व ससुरालीजन पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    Kanpur News: प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद ही नवविवाहिता की मौत

    जागरण संवाददाता, कानपुर। रावतपुर में प्रेम विवाह के डेढ़ माह के अंदर ही नवविवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने सिर, चेहरे, गले, हाथ पैर में चोट के निशान होने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने पति व ससुरालीजन पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारामऊ निवासी दिनेश सोनकर उर्फ पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी अवंतिका ने विनायकपुर निवासी गौरव मिश्रा ने डेढ़ माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि गौरव दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा। गुरुवार को उसे मारापीटा, जिससे अवंतिका की मौत हो गई।

    शुक्रवार सुबह गौरव ने उन्हें फोन कर कल्याणपुर के एक अस्पताल में बीमारी के कारण भर्ती होने की जानकारी दी। अवंतिका के सिर, चेहरे, गले, गर्दन, हाथ, पैर में चोट के निशान देखकर स्वजन ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें -

    Illegal Abortion: दवाई से नहीं हुआ गर्भपात तो क्लिनिक पहुंची अविवाहिता, तबीयत बिगड़ने के बाद मौत; प्रेमी हिरासत में

    UP Weather Update: प्रदेश में सबसे सर्द रहा कानपुर, अगले महीने तक भी राहत की उम्मीद नहीं; कोहरे ने बढ़ाया खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner