Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेट्रो के काम ने शहर को बना दिया नर्क', बैठक में अधिकारियों पर बिफरीं कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:13 PM (IST)

    कानपुर में मेट्रो के निर्माण कार्य से पार्क और घरों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने मेट्रो अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है। दिशा समिति की बैठक में मेट्रो के सीपीएम अजहर सरताज से कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय सांसद व विधायक नीलिमा कटियार ने जवाब सवाल-जवाब किए। बैठक में शहर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय (फोटो - जागरण) फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सोमवार को मेट्रो अफसर व प्रदूषण अधिकारी निशाने पर रहे। महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद रमेश अवस्थी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार ने मेट्रो के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सीपीएम) अजहर सरताज की बोलती बंद कर दी। सीपीएम ने 15 मिनट का समय मांगा, पर सवालों के जवाब नहीं दे सके। बाद में एमएलसी ने तीन दिन में बिंदुवार जवाब देने को कहा, तब राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मिश्रिख सांसद अशोक रावत की अध्यक्षता में दिशा की बैठक में शहरी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों सड़क, पार्क, पानी, अतिक्रमण, बिजली, गंगा में गिर रहे नालों पर तीखे सवाल-जवाब हुए। महापौर बोलीं, मेट्रो वाले काम कम कर रहे, नर्क अधिक किए हैं। सीवर लाइनें तोड़ दीं, तुलसी उपवन व बस्तियों में जलभराव है। बृजेंद्र स्वरूप पार्क बेकार कर दिया। भाजपा की दोनों जगह सरकार है, जवाब हमें देना पड़ेगा।

    विधायक नीलिमा कटियार ने भी मेट्रो अफसरों को घेरा

    नगर निगम व मेट्रो अधिकारियों की मिलीभगत से जनता जूझ रही है। इस बीच विधायक नीलिमा ने विश्वविद्यालय के बगल से रामा डेंटल तक की खराब सड़क पर मेट्रो अफसरों को घेरा। कहा, साल भर से लोगों की परेशानी नहीं दिख रही है।

    एमएलसी पाठक बोले, मेट्रो वालों को बुलाओ, इन्हें ठीक करना पड़ेगा। सीपीएम बोले, पानी लीकेज की समस्या से दिक्कत है। पाठक इस पर भड़क गए। कहा, कहां लीकेज है, किसे पत्र लिखा, क्या किया, साल भर में 12 सौ मीटर सड़क नहीं बना पाए। कार्रवाई होगी।

    सांसद रमेश अवस्थी ने केडीए व नगर निगम से पार्कों पर जवाब मांगा। कहा, ऐसा काम करें कि मिलों की जमीनों का सदुपयोग हो। मंदिरों के पास शराब ठेकों पर चिंता जताई। एमएलसी सलिल विश्नोई ने अतिक्रमण व जाम का मुद्दा उठाया। कहा ई-रिक्शा, टेंपो व आटो व्यवस्थित करें। चौराहे से ही सवारियां भरें। टेक्सटाइल व आइटी पार्क, एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण, आवास सर्वे, कूड़ा पर भी बात रखी।

    उन्होंने नगर आयुक्त से कहा, पार्कों की संख्या, सुरक्षा व मालियों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दें। जिलाधिकारी से कहा, पार्कों में माली का नाम लिखें व नंबर रहे। नगर निगम के पार्क, स्कूल व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है।

    एलीवेटेड ट्रैक, स्वास्थ्य-शिक्षा समेत ये प्राथमिकता

    सांसद रमेश अवस्थी ने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत छह अन्य परियोजनाओं को प्राथमिकता बताया। कहा, नगर निगम के स्कूल कान्वेंट जैसे बनें। हर वार्ड में सेवा क्लीनिक बनाना है, जिससे गरीबों को सस्ता इलाज व उनके बच्चों को शिक्षा मिले। मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का सब काम पूरा है। जरीब चौकी में सेतु निगम समस्या पैदा कर रहा। डीएम साहब, इन्हें देखें। ये ठीक नहीं है।

    उन्होंने रामादेवी से गोल चौराहा तक एलीवेटेड सड़क, मरियमपुर से दीप सिनेमा तिराहा तक फ्लाईओवर, रानीघाट से ट्रांसगंगा सिटी तक पुल निर्माण, पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज, आउटर व इनर रिंग रोड, चिड़ियाघर के विकास पर सभी अफसर तेजी से काम करें।

    गंगा में गंदगी, जेनरेटर वाले कर्मी चोर हैं, हटाइए

    प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी से जब अरुण पाठक ने पूछा कि रेड जोन की कितनी फैक्ट्रियां संचालित हैं तो 450 संख्या बताई। इन्हें आरेंज में लाने के लिए प्रयास पर अफसर बगलें झांकने लगे। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी से पूछा, फिर लगातार निगरानी के बाद में गंगा में पानी जा रहा इसके लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए।

    इसी बीच सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, सभी जनरेटर सेटों पर कैमरे लगाइए। रात में जेनरेटर बंद करके गंगा में गंदगी बहा रहे। ये सब कर्मचारी चोर हैं। कई वर्षों से एक जगह तैनात हैं, इन्हें तत्काल हटा कार्रवाई कराएं। इस बीच डीएम ने समझाया तो सांसद बोले, पहले जिलाधिकारी से ही समझ लिया करो फिर बैठक में आओ।

    फर्जी आंकड़े देख भड़के एमएलसी

    दिशा की बैठक के लिए तैयार कराई गई बुलेट में महाबलीपुरम पार्क आवास विकास तीन के निर्माण के लिए 4.99 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसमें 3.99 लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन कार्य की प्रगति पूरी 100 प्रतिशत दिखा दी। यह फर्जी रिपोर्ट देख एमएलसी अरुण पाठक नाराज हुए। जिलाधिकारी से कहा, विभाग ने कम लागत में काम पूरा कर दिया। ये बड़ी बात है। पूरी तरह फर्जी रिपोर्ट लगा दी। इसकी जांच करा मुझे रिपोर्ट भेजें।

    जल जीवन मिशन में अधूरा काम, सड़कें बदहाल

    जल जीवन मिशन में जनप्रतिनिधियों ने खोदी गई सड़कें नहीं बनने व जलापूर्ति की समस्या उठाई। विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने कहा, सरसौल के सलेमपुर में तीन साल से पानी की टंकी बन रही अधूरी है। कई गांवों में टंकी बन गई पर पानी नहीं पहुंचा। कागजों में सब बेहतर है। चौबेपुर ब्लाक प्रमुख ने कहा गांव में पानी की आपूर्ति चालू है पर नल से एक गिलास पानी भरने में 20 मिनट लगता है। जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कहा, घाटमपुर में सड़कें खोदी गईं पर बनी नहीं। सरसौल ब्लाक प्रमुख डा. विजय रत्ना तोमर ने बिजली संकट, सड़क व नहर में पानी न होने की बात रखी तो सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया, दो दिन में पानी आ जाएगा।

    ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं पर अधिक बात नहीं

    शहरी क्षेत्र में विकास, जाम समेत दूसरे मुद्दे खूब उठे पर ग्रामीण की परियोजनाओं की समीक्षा औपचारिकता में सिमट गईं। वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वामित्व योजना आदि योजनाओं की ही समीक्षा हुई।

    स्पोर्ट्स हब है कि रेस्तरां व बार चल रहा

    ये जो टीएसएच यानी द स्पोर्ट्स हब है, वो खेल के लिए है या फिर रेस्तरां व बार चल रहा। सांसद रमेश अवस्थी ने ये सवाल दागा। फिर बोले, किस आधार पर पार्क संस्था को दिया गया। कितना किराया वसूल रहे हैं, फिर डीएम के साथ सही-गलत को लेकर बहस हुई। सांसद बोले-डीएम साहब आप भले उनकी सेवा नहीं लेते हैं पर आपके कई अफसर नियमित जाते हैं। काम मानक के अनुरूप हों।

    डीएम ने नगर निगम बोर्ड बैठक में फैसले के बाद पार्क दिए जाने की बात कही तो सांसद बोले, सभी जनप्रतिनिधि भी देखें, पार्क देने का क्या आधार है। जहां खिलाड़ी हैं, वहां बार चल रहा। डीएम बोले, टीएसएच उनसे पहले का है तो सांसद ने कहा, दिखाइए कि इसे देने का आधार क्या बनाया गया।

    इसे भी पढ़ें: IPS Ankita Sharma: ट्रांसफर के बाद भी जारी रहा IPS अंकिता शर्मा का एक्शन, कई बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार