Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेगा ब्लाक को रद, कानपुर सेंट्रल व गोविंदपुरी के रास्ते चलने वाली निरस्त 32 ट्रेनें बहाल

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 04:30 PM (IST)

    कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी रूट पर मेगा ब्लॉक रद्द होने के बाद रद्द की गई 32 ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं। मरम्मत कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने पहल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गोरखपुर जंक्शन पर पुरानी पिट लाइन संख्या-1 के ब्लाकिंग व पुरानी पिट लाइन संख्या-2 को हटाने के लिए लिए गए मेगा ब्लाक को रद करते हुए निरस्त की गई सभी 32 ट्रेनों को फिर बहाल कर दिया गया है। यह ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी व आसपास जिलों के रास्ते गुजरती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक प्रत्येक शुक्रवार यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27 फरवरी की जगह अब 13 फरवरी तक ही निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28 फरवरी की जगह 14 फरवरी तक निरस्त रहेगी। दादर गोरखपुर 14 फरवरी तक मऊ स्टेशन तक जाएगी व मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।

    बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 22 फरवरी के स्थान पर आठ फरवरी तक बलरामपुर स्टेशन तक जाएगी व बलरामपुर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 10 फरवरी तक बलरामपुर स्टेशन से चलेगी और गोरखपुर-बलरामपुर के मध्य निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 14 फरवरी तक गोंडा तक, गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक मार्च की जगह 16 फरवरी तक गोंडा स्टेशन से चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 15 फरवरी तक आजमगढ़ स्टेशन तक जाएगी। साथ ही पांच और ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया गया है।

    पांच ट्रेनें की गईं निरस्त

    जयपुर यार्ड में एयर कानकोर्स फेज-2 के कालम, गर्डर व ब्रेसिंग की लांचिंग के काम के कारण इस रूट पर चलने वाली चार ट्रेनें नौ नवंबर से 13 दिसंबर तक निरस्त की गई हैं। साथ ही, दो का मार्ग परिवर्तन व छह ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों से देरी से चलाई जाएंगी। वहीं, कोहरे के कारण रेलवे ने अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दो, छह, नौ व 13 दिसंबर को निरस्त रहेगी।


    ट्रेनों-स्टेशनों में सफाई के लिए किया जागरूक

    सेंट्रल स्टेशन परिक्षेत्र में गुरुवार को रेलवे ट्रैक, स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें स्टेशन के निरीक्षकों, कर्मचारियों व सफाईकर्मियों ने सहयोग दिया। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान 5.0 के तहत पटरियों के किनारे पड़े कचरे, प्लास्टिक की बोतलें, पालीथिन, गंदगी को हटाया गया। रेल परिसर में स्वच्छ रेल-सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया गया। यात्रियों को भी स्वच्छता बनाए रखने व रेलवे संपत्ति को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया।