Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर IIT ने बनाया ऐसा टेप, जो बहते खून को रोक देगा

    कानपुर आइआइटी (kanpur IIT) ने एक ऐसा खास टेप बनाया है, जो चंद सेकेंड में दुर्घटनाग्रस्‍त लोगों को बहता खून रोक देगा।

    By Krishan KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Oct 2018 06:00 AM (IST)

    कानपुर, जेएनएन। कानपुर आइआइटी (kanpur IIT) ने एक ऐसा खास टेप बनाया है, जो चंद सेकेंड में दुर्घटनाग्रस्‍त लोगों को बहता खून रोक देगा। एम्‍स दिल्‍ली (aiims delhi) में इसका क्‍लीनिकल ट्रायल भी शुरू हो गया है। इस टेप को बनाने में प्रो. अशोक कुमार और पीएचडी करने वाले सैय्यद मुंतजिर ने डेढ़ साल में विकसित किया है। इसे ब्रेस्ट इम्‍प्लांट, लिवर सर्जरी के समय लगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पेटेंट की की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस टेप की खासियत यह है कि इससे किसी भी तरह का रक्तस्राव महज 30 से 70 सेकेंड में बंद हो जाएगा। बैंडेज की लागत फिलहाल 200 रुपये है, हालांकि इसका उत्‍पादन होने पर इसका मूल्‍य कम हो जाएगा।
    पूरी खबर विस्‍तार से पढ़ें :
    तीस सेकेंड में खून बहना रोक देगा मेड इन इंडिया टेप, दिल्ली एम्स में क्लीनिकल ट्रायल शुरू