Kanpur News : मध्य प्रदेश में बेहोश हुई एमबीबीएस छात्रा को होश आया, तो कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोते मिली
मध्य प्रदेश के रीवा में बाजार से कालेज जाते समय आटो में छात्रा को किसी ने कुछ सुंघा दिया था। इस पर छात्रा बेहोश हो गई। वहीं छात्रा को जब होश आया तो वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोते हुए मिली है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मध्य प्रदेश के रीवा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में रोते मिली। आरपीएफ की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह रीवा में बाजार से मेडिकल कालेज जा रही थी। तभी किसी ने कुछ सुंघा दिया, पता नहीं कैसे मैं यहां आ गई।
आरपीएफ ने इसकी जानकारी युवती के परिजनों को दे दी है। शनिवार सुबह तक एमपी पुलिस और परिजन कानपुर आ जाएंगे। युवती मूलरूप से सवाई मधवपुर, गंगापुर, राजस्थान की रहने वाली है।
शुक्रवार दोपहर लगभग सवा दो बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर बैठे रो रही संजना आर्य पर आरपीएफ सिपाहियों की निगाह गई। आशंका पर आरपीएफ की महिला सिपाही और दारोगा संजना के पास पहुंचे। पुलिस को देख वह और जाेर जोर से रोने लगी।
आरपीएफ उसे समझा बुझाकर थाने लेकर आई। काफी देर बाद उसने बताया कि वह रीवा में एक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा हूं। बुधवार को कालेज से बाजार गई थी। वापस आटो से मेडिकल कालेज के लिए जा रही थी तभी रास्ते में किसी ने कुछ सुंघा दिया और मैं बेहोश हो गई। यहां कैसे आ गई पता नही है। हलांकि युवती के मुंह से न तो झाग निकलता दिखा और न ही कोई चोट के निशान मिले।
युवती का सारा सामान और मोबाइल सुरक्षित रखा गया है। आरपीएफ ने परिजनों को सूचना दे दी है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि संजना बदहवास सी दिख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।